Paris Olympic में खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों पर कितना खर्चा हुआ? किस पर बरसे सबसे ज्यादा पैसे, जानिए विदेश में कहां हुई सर्वाधिक ट्रेनिंग

Paris Olympic में खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों पर कितना खर्चा हुआ? किस पर बरसे सबसे ज्यादा पैसे, जानिए विदेश में कहां हुई सर्वाधिक ट्रेनिंग
नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड जीता था.

Story Highlights:

दिसंबर 2023 के बाद से सरकार ने कुल 17.9 करोड़ रुपये खिलाड़ियों की ट्रेनिंग पर खर्च किए हैं.

सबसे ज्यादा 6.25 करोड़ रुपये एथलेटिक्स को दिए गए.

ओलिंपिक में अभी तक भारत का खेल उम्मीदों के अनुसार नहीं रहा है. भारत का सबसे अच्छा प्रदर्शन 2020 टोक्यो ओलिंपिक में रहा था. वहां पर भारतीय खिलाड़ियों ने कुल सात मेडल जीते थे जिनमें एक गोल्ड, दो सिल्वर और चार ब्रॉन्ज शामिल थे. पिछले कुछ सालों में भारतीय एथलीट्स की ट्रेनिंग को लेकर सरकार काफी सक्रिय हुई है. इसके तहत उन्हें बाहर भी ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है. मेडल के दावेदार खिलाड़ियों के लिए सरकार खुले हाथ से पैसा खर्च करती है. एथलेटिक्स से लेकर बैडमिंटन, शूटिंग और रेसलिंग तक में खिलाड़ियों को सरकारी खर्चें पर ट्रेनिंग के लिए विदेश भेजा जाता है.

पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई करने वाले भारत के कई सारे बड़े एथलीट विदेशों में ट्रेनिंग करते हैं. ये खिलाड़ी अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस, स्पेन, इटली, रूस जैसे देशों में जाकर अभ्यास करते हैं. भारतीय खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय तैयारी के लिए सरकार टारगेट ओलिंपिक पोडियम स्कीम के तहत बाहर भेजती है. इसके अलावा कुछ खिलाड़ी प्राइवेट कंपनियों के जरिए भी ट्रेनिंग करते हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, दिसंबर 2023 के बाद से सरकार ने कुल 17.9 करोड़ रुपये खिलाड़ियों की ट्रेनिंग पर खर्च किए हैं. इसके तहत सबसे ज्यादा 6.25 करोड़ रुपये एथलेटिक्स को दिए गए. इसके बाद बैडमिंटन को 5.77, शूटिंग को 3.83 और टेनिस को 1.57 करोड़ रुपये दिए गए.

भारतीय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा 29 ने अमेरिका में ट्रेनिंग की है. इनमें से कुछ अभी भी कर रहे हैं. इसके बाद सात ने जर्मनी, फ्रांस और स्पेन में अभ्यास किया. इटली में चार, ब्रिटेन-हंगरी, ऑस्ट्रेलिया और साउथ कोरिया में तीन-तीन, मोनाको, साउथ अफ्रीका और तुर्किए में दो-दो खिलाड़ी गए.

 

किस खिलाड़ी पर कितने पैसे खर्च हुए

 

पेरिस ओलिंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियो में सबसे ज्यादा रकम नीरज चोपड़ा की ट्रेनिंग पर खर्च हुई. उन पर 48.76 लाख रुपये खर्च किए गए. नीरज ने इसके जरिए 176 दिन विदेश में बिताए और साउथ अफ्रीका, फिनलैंड, जर्मनी और तुर्किए में ट्रेनिंग की. रेसलर विनेश फोगाट पर 33.07 लाख रुपये खर्च हुए और उन्होंने 97 दिन विदेश में रहते हुए ट्रेनिंग की. विनेश ने बल्गारिया, हंगरी, किर्गिजस्तान, स्पेन और फ्रांस में अभ्यास किया. 

खिलाड़ीखर्च हुई रकमकहां की ट्रेनिंग
नीरज चोपड़ा48.76 लाख रुपयेसाउथ अफ्रीका, फिनलैंड, जर्मनी, तुर्किए
मीराबाई चानू42.54 लाख रुपयेअमेरिका
रोहन बोपन्ना1.03 करोड़ रुपयेअमेरिका, मोनाको, स्पेन, इटली, फ्रांस
पीवी सिंधु26.60 लाख रुपयेजर्मनी
विनेश फोगाट33.07 लाख रुपयेबल्गारिया, हंगरी, किर्गिजस्तान, स्पेन, फ्रांस
अविनाश साबले, पारुल चौधरी, हरमिलन बैंस1.79 करोड़ रुपयेअमेरिका
शरत कमल6.20 लाख रुपयेजर्मनी
लवलीना बोरगोहेन4.41 लाख रुपयेचैक रिपब्लिक
लक्ष्य सेन9.33 लाख रुपयेफ्रांस

ये भी पढ़ें