भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी (Satwiksairaj Rankireddy) और चिराग शेट्टी (Chirag Shetty) की पुरुष बैडमिंटन जोड़ी दुनिया में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) की ओर से जारी जाता रैंकिंग में भारतीय जोड़ी को एक स्थान का फायदा हुआ है. सात्विकसाईराज-चिराग ने हाल ही में कोरिया ओपन जीता है. इसके फाइनल में उन्होंने दुनिया की नंबर पर जोड़ी को हराया था. इसका फायदा उन्हें हुआ और वे करियर में पहली बार दूसरी रैंक पर आ गए. इन्होंने चीन के लियांग वेई केंग और वांग चांग की जगह ली. चीनी जोड़ी को उन्होंने कोरिया ओपन के सेमीफाइनल में शिकस्त दी थी.
सात्विक-चिराग ने पिछले एक साल में काफी कामयाबी हासिल की है. इन्होंने बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप जीती है. साथ ही कोरिया ओपन (सुपर 500), स्विस ओपन (सुपर 300) और इंडोनेशिया ओपन (सुपर 1000) शामिल हैं. भारतीय जोड़ी के अब 87211 पॉइंट हैं. कोरिया ओपन के फाइनल में इंडोनेशिया के फजर अल्फियान और मुहम्मद रियान आर्डियांटो को इन्होंने पहले गेम गंवाने के बाद वापसी करते हुए अगले दो गेम अपने नाम पहली बार खिताब जीता. इस सीजन में दोनों ने कोई फाइनल नहीं गंवाया है और बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड ट्यूर में लगातार 10 मैच जीत चुके हैं. अब यह जोड़ी जापान ओपन में खेलने के लिए उतरेगी.
सिंगल्स प्लेयर्स का क्या हाल है
पुरुषों में एचएस प्रणय भारत के अव्वल शटलर हैं. वह अभी पुरुष एकल रैंकिंग में 10वें नंबर पर हैं. डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन टॉप पर हैं. कनाडा ओपन विजेता लक्ष्य सेन को एक पायदान का घाटा हुआ है. कोरिया ओपन से बाहर रहने की वजह से वह 13वें नंबर पर आ गए. किदांबी श्रीकांत 20वें नंबर पर हैं. वह भी खराब फॉर्म का सामना कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें
ओलिंपिक सिल्वर मेडलिस्ट रवि दहिया एशियन गेम्स 2023 की रेस से बाहर, ट्रायल्स में मिली सनसनीखेज़ हार ने तोड़ा सपना
एशियन गेम्स ट्रायल में छूट पर बजरंग-विनेश की सफाई, कहा- हम भागे नहीं, अंतिम पंघाल पर साधा निशाना, जानिए क्या कहा
'मुझे नालायक जैसा महसूस कराया गया', धाकड़ बॉक्सर का बॉक्सिंग फेडरेशन पर हमला, एशियन गेम्स सेलेक्शन को लेकर साधा निशाना