Top 10 Trending Sports News: भारत ने राजकोट टेस्ट में इंग्लैंड के सामने 557 रन का टारगेट रखा दिया है. यशस्वी जायसवाल (yashasvi jaiswal) के दोहरे शतक के दम पर भारत ने 4 विकेट 430 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित की. वहीं बैडमिंटन में भारत ने रविवार को इतिहास रच दिया है. भारत ने बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप का पहली बार खिताब जीत लिया है.
चलिए जानते हैं 18 फरवरी 2024 की टॉप 10 ट्रेडिंग खेल की खबरें और स्पोर्ट्स राउंडअप:
भारत ने इंग्लैंड को दिया 557 रन का टारगेट
यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर भारत ने तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 557 रन का टारगेट दिया. दोनों नाबाद लौटे. भारत ने 4 विकेट पर 430 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित की. दूसरे सेशन में सरफराज की फिफ्टी और जायसवाल का दोहरा शतक पूरा होने के कुछ देर ही रोहित शर्मा ने पारी घोषित कर दी. राजकोट में जायसवाल ने 231 गेंदों में अपने 200 रन पूरे किए.
जायसवाल के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड
जायसवाल ने लगातार दूसरा दोहरा शतक लगाकर विनोद कांबली और विराट कोहली के क्लब में एंट्री कर ली है. वो टेस्ट में लगातार दो शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं. जायसवाल ने 236 गेंदों पर 214 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने इस दौरान एक टेस्ट पारी में 12 छक्के लगाने के वसीम अकरम के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
माइक प्रॉक्टर का निधन
साउथ अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर माइक प्रॉक्टर (Mike Procter) ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. वो 77 साल के थे. उनके निधन से क्रिकेट जगत में मातम पसर गया है.
प्रो कबड्डी लीग (PKL) के प्लेऑफ के लिए पहले ही क्वालिफाई कर चुकी हरियाणा स्टीलर्स और गुजरात जायंट्स दोनों ने अपनी 13वीं जीत हासिल कर ली है. हरियाणा ने यू मुंबा को और गुजरात जायंट्स ने यूपी योद्धा को करारी शिकस्त दी.
एमआई एमिरेट्स बनी ILT20 चैंपियन
एमआई एमिरेट्स ने इंटरनेशनल लीग टी20 2024 का खिताब जीत लिया. उसने फाइनल में दुबई कैपिटल्स को 45 रन से मात देकर पहली बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया. मुंबई इंडियंस के स्वामित्व वाली एमिरेट्स की टीम ने तीन विकेट पर 208 रन का मजबूत स्कोर बनाया. इसके जवाब में दुबई की टीम सात विकेट पर 162 रन ही बना सकी.
श्रीलंका ने अफगानिस्तान को हराया
श्रीलंका ने अफगानिस्तान को पहले टी20 मुकाबले में चार रन से हरा दिया. रोमांचक मुकाबले में 161 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगान टीम कप्तान इब्राहिम जादरान के नाबाद अर्धशतक के बाद भी 156 रन ही बना सकी. इब्राहिम 55 गेंद में आठ चौकों से 67 रन बनाकर नाबाद रहे. वे आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन नहीं बना सके. श्रीलंका की ओर से मथिशा पथिराना ने कमाल की बॉलिंग की और 24 रन देकर चार विकेट लिए. इससे पहले श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए वानिंदु हसरंगा के अर्धशतक के बूते 160 रन का स्कोर बनाया था.
एशियाई इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत को तीन गोल्ड
भारत के शीर्ष गोला फेंक खिलाड़ी तजिंदरपाल सिंह तूर, फर्राटा धाविका ज्योति याराजी और लंबी दूरी की धाविका हरमिलन बैंस एशियाई इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पहले दिन अपनी-अपनी स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीत कर देश को शानदार शुरुआत दिलायी.
प्रणति नायक ने ब्रॉन्ज
भारतीय जिमनास्ट प्रणति नायक ने पेरिस ओलिंपिक क्वालीफाइंग स्पर्धा एफआईजी अप्लायन्सेज वर्ल्ड कप में महिलाओं की वॉल्ट स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. दीपा करमाकर आठ महिलाओं के फाइनल में 13.383 के स्कोर के साथ पांचवें स्थान पर रहीं. 28 साल की प्रणति, अरुणा बुड्डा रेड्डी (2018) और दीपा (2018) के बाद एफआईजी विश्व कप में पदक जीतने वाली केवल तीसरी भारतीय महिला बन गईं.
ये भी पढ़ें-
बड़ी खबर: आर अश्विन के राजकोट टेस्ट खेलने पर आई बड़ी अपडेट, जानिए टीम से वापस कब जुड़ेंगे