एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में भारतीय महिला एथलीटों के नाम तीन अक्टूबर का दिन रहा. भारत के लिए एथलेटिक्स में जहां पारुल ने 5000 मीटर दौड़ में गोल्ड अपने नाम किया. इसके बाद देश की महिला जैवलिन स्टार अन्नू रानी (Annu Rani) ने 62.92 मीटर के गोल्डन जैवलिन थ्रो से भारत के लिए अपने करियर का एशियन गेम्स में पहला गोल्ड मेडल हासिल किया. अन्नू रानी ने इससे पहले साल 2014 एशियन गेम्स में कांस्य पदक पर कब्जा जमाया था.
चौथे प्रयास में अन्नू ने फेंका गोल्डन थ्रो
अन्नू ने अपना पहला थ्रो 56.99 मीटर दूर फेंका और इसके बाद दूरी बढाती चली गईं. जिसका नतीजा ये रहा कि अन्नू ने चौथे प्रयास में 62.92 मीतार दूर भाला फेंका. जबकि इसके बाद अगले दो प्रयास में वह इस दूरी को पार नहीं कर सकी और गोल्ड मेडल उनके नाम हो गया. अन्नू के अलावा 61.57 मीटर दूर भाला फेंकने के साथ श्रीलंका की नदीशा दिलशान ने सिल्वर तो 61.29 मीटर के साथ चीन की ल्यु हुईहुई ने कांस्य पदक अपने नाम किया.
कौन है अन्नू रानी ?
मेरठ के बहादुरपुर गांव में अन्नू का जन्म 28 अगस्त 1992 को एक किसान परिवार में हुआ था. पांच भाइयों में अन्नू सबसे छोटी हैं और उनके किसान पिता अमरपाल सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि अन्नू ने स्कूल से ही जैवलिन थ्रो में हाथ आजमाना शुरू कर दिया था. हमारे पास उसे लाखों रुपये का जैवलिन दिलाने के पैसे नहीं थे. जिससे हमने बेटी को घर बैठने के लिए कह दिया था. लेकिन उसने कभी हार नहीं मानी. अन्नू का नाम सबसे पहले 2014 एशियन गेम्स से सामने आया था. जब उन्होंने कांस्य पदक अपने नाम किया था. इसके बाद 2015 एशियाई चैंपियनशिप में कांस्य और साल 2017 एशियाई चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल हासिल करके अपना नाम बनाया. इतना ही नहीं वह वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने वाली पहली भारतीय महिला भी बनीं थी. अन्नू ने साल 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में भी कांस्य पदक अपने नाम किया था. ये उनके करियर का एशियन गेम्स में पहला गोल्ड मेडल है.
ये भी पढ़ें :-
Asian Games: लवलीना बोरगोहेन के मुक्कों का कमाल, 75 किलो कैटेगरी के फाइनल में पहुंची, कटाया पेरिस ओलिंपिक का टिकट
PAK vs AUS: वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान को फील्डिंग ने फिर किया शर्मिंदा, Video देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी!