भारत के 655 एथलीटों के दल ने चीन में जारी एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) के दौरान मेडल्स की बौछार कर डाली. अबकी बार सौ के पार वाले नारे से प्रेरित होकर भारतीय एथलीटों ने इस सपने को साकार भी कर डाला. भारत जहां अभी तक 95 मेडल अपने नाम कर चुका है. वहीं कई स्पर्धाओं के फाइनल में जगह बनाकर भारत ने 100 से अधिक मेडल्स की संख्या को पक्का भी कर डाला है. अब बस इंतजार इस बात का है कि भारत एशियन गेम्स में कितने गोल्ड मेडल जीतकर आता है. भारत अभी तक 22 गोल्ड, 34 सिल्वर और 39 कांस्य पदक अपने नाम कर चुका है. अब एशियन गेम्स के लगभग अंतिम दिन भारत को मेडल दिलाने का जिम्मा जहां क्रिकेट में ऋतुराज गायकवाड़ पर होगा. जिनकी टी20 टीम इंडिया को फाइनल मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है. इसके साथ ही भारत के तीरंदाज भी तीन मेडल पहले ही पक्का कर चुके है. वह गोल्ड मेडल के मैच खेलेंगे. ऐसे में जानते हैं कि 7 अक्टूबर को एशियन गेम्स में कैसा है भारत का शेड्यूल :-
7 अक्टूबर के दिन भारत का शेड्यूल :-
सुबह 6:10 बजे: तीरंदाजी - कंपाउंड महिला कांस्य पदक मैच में अदिति स्वामी बनाम रतिह ज़िलिज़ति फदली (इंडोनेशिया).
सुबह 6:30 बजे: तीरंदाजी - कंपाउंड महिला स्वर्ण पदक मैच में ज्योति सुरेखा वेन्नम बनाम सो चैवोन (दक्षिण कोरिया).
सुबह 6:30 बजे: स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग - महिला बोल्डर में शिवानी चरक और सानिया शेख, इसके बाद मेडल राउंड
सुबह 6:30 बजे से: पुरुषों के 85 किग्रा राउंड-32 मैच में जू-जित्सु - उमा रेड्डी बनाम सूकनाटी सुंत्रा (थाईलैंड), इसके बाद मेडल राउंड
महिलाओं के 63 किग्रा राउंड-16 मैच में किरण कुमारी बनाम खोंगोरज़ुल बयारमा (मंगोलिया), इसके बाद मेडल राउंड
पुरुषों के 85 किग्रा राउंड-32 मैच में अमरजीत सिंह बनाम अल्तांगेरेल बयारखु (मंगोलिया), इसके बाद मेडल राउंड
सुबह 6:55 बजे: कैनो स्लैलम - पुरुष कयाक सेमीफाइनल में शुभम केवट और हितेश केवट
सुबह 7 बजे: कबड्डी - महिला फाइनल में भारत बनाम चीनी ताइपे
सुबह 7:10 बजे: तीरंदाजी - कंपाउंड पुरुष स्वर्ण पदक मैच में अभिषेक वर्मा बनाम ओजस देवताले
सुबह 7:30 बजे से: कुश्ती - पुरुषों के फ्रीस्टाइल राउंड-16 मैच में यश बनाम छियांग छोउन (कंबोडिया), इसके बाद मेडल राउंड
पुरुषों के 86 किग्रा फ्रीस्टाइल क्वालिफिकेशन राउंड में दीपक पुनिया बनाम मैगोमेद शारिपोव (बहरीन), इसके बाद मेडल राउंड
पुरुषों के 97 किग्रा फ़्रीस्टाइल राउंड ऑफ़-16 मैच में विक्की बनाम अलीशेर येर्गाली (कज़ाकिस्तान), इसके बाद मेडल राउंड
पुरुषों के 125 किग्रा फ़्रीस्टाइल राउंड ऑफ़-16 मैच में सुमित बनाम अयाल लाज़रेव (किर्गिज़ गणराज्य), इसके बाद मेडल राउंड
11:30 बजे : क्रिकेट - पुरुष फाइनल में भारत बनाम अफगानिस्तान
12:30 बजे: कबड्डी - पुरुष फाइनल में भारत बनाम ईरान
दोपहर 12:30 बजे: शतरंज - पुरुष और महिला टीम राउंड 9
दोपहर 1:30 बजे: हॉकी - महिलाओं के कांस्य पदक मैच में भारत बनाम जापान
दोपहर लगभग 1:30 बजे: बैडमिंटन - पुरुष युगल स्वर्ण पदक मैच में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी बनाम चोई सोलग्यू और किम वोन्हो (दक्षिण कोरिया)
ये भी पढ़ें :-
Asian Games : अबकी बार सौ के पार...वाले लक्ष्य को इंडियन एथलीट ने किया हासिल, एशियन गेम्स में भारत ने जड़ी 'मेडल्स' की ऐतिहासिक सेंचुरी
बिना ट्रायल Asian games गए बजरंग पूनिया खाली हाथ लौटे, गोल्ड तो दूर ब्रॉन्ज मेडल भी नहीं मिला