एशियन गेम्स के 19वें एडिशन का आगाज हो चुका है. 23 सितंबर को ओपनिंग सेरेमनी हुई. अब 24 सितंबर से एशियाड का असली मजा देखने को मिला. 24 सितंबर यानी रविवार को भारत शूटिंग और रोइंग 2 खेलों में मेडल जीत सकता है. यहां जानें भारत का 24 सितंबर का पूरा शेड्यूल
- बॉक्सिंग के मुकाबले सुबह 11. 30 से शुरू होंगे. विमंस 50 किग्रा वेट कैटेगरी में निकहत और थाम के बीच, 54 किग्रा में प्रीति और सिलिना, 57 किग्रा में परवीन और जिजुन की टक्कर होगी. मैंस 92 किग्रा में संजीत के सामने मुलोजोवोन की चुनौती होगी.
- दोहपर 12.30 बजे से चेस के मुकाबले शुरू होंगे. अर्जुन और विदित मैंस इंडिविजुअल राउंड एक में उतरेंगे. विमंस इंडिविजुअल में हंपी और हरिका उतरेंगी.
- स्विमिंग के मुकाबले सुबह 7.30 बजे से शुरू होंगे. मैंस 100 मीटर फ्री स्टाइल हीट, मैंस 100 मीटर बैकस्ट्रोक हीट, विमंस 4x100 फ्री स्टाइल रिले हीट होगी. शाम 6.05 बजे मैंस 100 मी फ्री स्टाइल फाइनल, 6 बजकर 17 मिनट पर बैकस्ट्रोक फाइनल्स और शाम 6.47 पर विमंस रिले का फाइनल होगा.
ये भी पढ़ें :-