Asian games: सेपकटकरा में भी भरी भारत की झोली, बेटियों ने पहली बार दिलाया मेडल

Asian games: सेपकटकरा में भी भरी भारत की झोली, बेटियों ने पहली बार दिलाया मेडल
सेपकटकरा में भारत को ब्रॉन्‍ज

Highlights:

सेपकटकरा में भारत को ब्रॉन्‍ज

विमंस टीम ने किया कमाल

जिस खेल में किसी को उम्‍मीद नहीं थी कि भारत मेडल जीत सकता है, उस खेल में भारत की बेटियों ने कमाल कर दिया. जहां इस एशियन गेम्‍स में शूटिंग, टेबल टेनिस, स्‍क्‍वॉश, इक्‍वेस्ट्रियन, एथलेटिक्‍स सहित कई खेलों में भारत ने ऐतिहासिक मेडल जीता, वहीं सेपकटकरा में भी भारत की बेटियां पीछे नहीं रही और भारत के 100 के पार वाले टारगेट में अपना बड़ा योगदान दिया. 

 

दरअसल भारतीय दल इस एशियाड में 100 से ज्‍यादा मेडल जीतने के इरादे से उतरा था और उम्‍मीद के मुताबिक भारतीय प्‍लेयर्स ने ज्‍यादातर इवेंट में देश को मेडल दिलाए. हालांकि सेपकटकरा में कम ही लोग मेडल की उम्‍मीद कर रहे थे, मगर भारत की बेटियों ने सभी को गलत साबित कर दिया.

 

WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

विमंस टीम का पहला मेडल

 

भारत की विमंस सेपकटकरा रेगु टीम ने शुक्रवार को ब्रॉन्‍ज मेडल अपने नाम किया और भारत को 100 मेडल तक पहुंचाने में अपना भी योगदान दिया. विमंस टीम का ये ऐतिहासिक मेडल है, क्‍योंकि पहली बार एशियाड में विमंस टीम ने कोई मेडल जीता है. भारतीय महिला टीम को रेगु इवेंट  के सेमीफाइनल में थाईलैंड के हाथों 21-10, 21-13 से हार का सामना करना पड़ा. 

 

भारत का ओवरऑल दूसरा मेडल

 

अयेकपम माईपाक देवी, ओइनम चाओबा देवी, खुशबू, एलांगबम प्रिया देवी और एलंगबम लीरेंटोम्बी देवी की भारतीय टीम सेमीफाइनल में गत चैम्पियन थाईलैंड को कड़ी टक्कर नहीं दे सकी. सेपकटकरा में सेमीफाइनल में हार का सामना करने वाली दोनों टीमों को ब्रॉन्‍ज मेडल मिलता है.  एशियाई खेलों में महिलाओं के सेपकटकरा में यह पहला जबकि देश के लिए केवल दूसरा मेडल है. भारतीय मैंस रेगु टीम ने 2018 एशियाई खेलों में ब्रॉन्‍ज मेडल जीता था.

 

 

ये भी पढ़ें :- 

 

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जीता एशियन गेम्स गोल्ड, जापान पर फाइव स्टार जीत से किया कमाल, पेरिस ओलिंपिक का कटाया टिकट

बड़ी खबर: शुभमन गिल के बुखार ने बढ़ाई टीम इंडिया की मुश्किलें, ऑस्ट्रेलिया के अलावा इस मुकाबले में भी खेलना मुश्किल!

Asian Games : अबकी बार सौ के पार...वाले लक्ष्य को इंडियन एथलीट ने किया हासिल, एशियन गेम्स में भारत ने जड़ी 'मेडल्स' की ऐतिहासिक सेंचुरी