CWG 2022 का गोल्ड मेडल विजेता भारतीय वेटलिफ्टर रात में महिला हॉस्टल में घुसते पकड़ा गया, कैंप से हुई छुट्टी, टूटा पेरिस ओलिंपिक का सपना

CWG 2022 का गोल्ड मेडल विजेता भारतीय वेटलिफ्टर रात में महिला हॉस्टल में घुसते पकड़ा गया, कैंप से हुई छुट्टी, टूटा पेरिस ओलिंपिक का सपना
अचिंता शेउली

Story Highlights:

Achinta Sheuli: अचिंता शेउली को नेशनल कैंप से बाहर कर दिया गया है

Achinta Sheuli: वेटलिफ्टर को रात में महिला हॉस्टल में घुसते हुए पकड़ा गया

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारतीय वेटलिफ्टर अचिंता शेउली को पेरिस ओलिंपिक की तैयारी के लिए लगे कैंप से बाहर कर दिया गया है. अचिंता को एनआईएस पटियाला कैंप में महिला हॉस्टल में घुसते हुए पकड़ा गया है. 22 साल के खिलाड़ी को गुरुवार की रात ऐसा करते हुए पकड़ा गया. अचिंता शेउली 73 किलोग्राम वेट कैटेगरी में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी हैं. वेटलिफ्टर को सिक्योरिटी गार्ड ने ऐसा करते पकड़ा और फिर उनकी वीडियो भी बनाई.

फेडरेशन ने तुरंत किया कैंप से बाहर

 

इंडियन वेटलिफ्टिंग फेडरेशन ने कहा कि इस तरह की हरकत को बिल्कुल भी नहीं सहा जाएगा. स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया और एनआईएस पटियाला के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर विनीत कुमार को तुरंत ही इस मामले की खबर दे दी गई थी. हालांकि अब तक इस मामले की वीडियो हाथ नहीं लगी है. वहीं स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने भी इस मामले में फिलहाल कोई जांच नहीं बिठाई है.

बता दें कि पटियाला में पुरुष और महिला खिलाड़ियों के लिए अलग अलग हॉस्टल हैं. फिलहाल महिला बॉक्सर्स, एथलीट्स और रेसलर्स एनआईएस में रह रहे हैं. पहली बार ऐसा नहीं है जब इस तरह का कोई एक्शन लिया गया है. इससे पहले भी कॉमनवेल्थ गेम्स और यूथ ओलिंपिक्स चैंपियन जेरेमी लालरिनूंगा ने भी इसी तरह की हरकत की थी. ऐसे में उनपर भी एक्शन लिया गया था और कैंप से बाहर कर दिया गया था.

 

ओलिंपिक रेस से बाहर हुए शिउली

 

बता दें कि शिउली का ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करने का सपना टूट चुका है. वो अब इस महीने होने वाले इंडियन वेटलिफ्टिंग फेडरेशन वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं ले पाएंगे और न ही थाइलैंड जाएंगे. पेरिस गेम्स क्वालीफिकेशन के लिए ये इवेंट बेहद अहम है. शिउली फिलहाल ओलिंपिक क्वालीफिकेशन रैंकिंग्स में 27वें नंबर पर हैं. सूत्रों के अनुसार वेटलिफ्टर के लिए ये बुरी खबर है क्योंकि चोट के बाद वो वापसी कर रहे थे और सही ट्रैक पर थे. 

 

बता दें कि अब पेरिस गेम्स के लिए सिर्फ मिराबाई चानू (49 किलो) और कॉमनवेल्थ गेम्स सिल्वर मेडलिस्ट बिंदिया रानी देवी ही रेस में हैं. 

 

ये भी पढ़ें

IPL 2024: केएल राहुल के साथी ने बताया वाईफाई पासवर्ड तो ऑस्ट्रेलिया में मचा हंगामा, देखिए Video

IPL 2024, Hardik Pandya : हार्दिक पंड्या ने सभी आईपीएल टीमों को दी बड़ी चेतावनी! कहा - ऐसी क्रिकेट खेलेंगे कि कोई...

ऋषभ पंत घायल थे तो एमएस धोनी ने निभाई बड़े भाई की भूमिका, बहन की सगाई में भी रहे एक्टिव, कोच ने किया खुलासा