Paris Olympics: भारत की पुरुष और महिला रिले टीम ने 4x400 पेरिस ओलिंपिक का कटाया टिकट, 19 एथलीट्स अब तक हो चुके हैं फाइनल

Paris Olympics: भारत की पुरुष और महिला रिले टीम ने 4x400 पेरिस ओलिंपिक का कटाया टिकट, 19 एथलीट्स अब तक हो चुके हैं फाइनल
क्वालीफाई करने के बाद भारत की महिला और पुरुष रिले टीम

Highlights:

Paris Olympics: भारत की महिला और पुरुष रिले टीम ने कमाल कर दिया है

Paris Olympics: दोनों ही टीमों ने ओलिंपिक 2024 के लिए क्लीफाई कर लिया है

Paris Olympics: भारतीय महिला 4x400 मीटर रिले टीम ने सोमवार को विश्व एथलेटिक्स रिले में दूसरे दौर की हीट में दूसरे स्थान पर रहकर पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया. रूपल चौधरी, एम आर पूवम्मा, ज्योतिका श्री दांडी और शुभा वेंकटेशन की चौकड़ी ने तीन मिनट 29.35 सेकंड का समय लेकर पहली हीट में जमैका (3:28.54) के बाद दूसरा स्थान हासिल करके पेरिस का टिकट कटाया. भारतीय टीम रविवार को पहले दौर की क्वालीफाइंग हीट में तीन मिनट 29.74 सेकेंड का समय निकालकर पांचवें स्थान पर रही थी.

 

इसके अलावा पुरुष टीम की बात करें तो मोहम्मद अनस याहिया, मोहम्मद अजमल, आरोकिया राजीव और अमोज जैकब की पुरुष टीम ने तीन मिनट 3.23 सेकेंड के साथ अपनी हीट में अमेरिका (2:59.95) के बाद दूसरे स्थान पर फिनिश किया. पेरिस ओलंपिक का आयोजन इस साल 26 जुलाई से 11 अगस्त तक होगा.

 

 

 

बता दें कि सेकेंड लेग रनर राजेश रमेश के क्रैम्प्स के कारण बीच में हट गए थे जिससे पुरुष टीम पहले दौर की क्वालीफाइंग हीट को खत्म करने में नाकाम रही थी. इसके साथ, भारत के पास अब 19 पेरिस जाने वाले ट्रैक और फील्ड एथलीट हैं और इस सूची में मौजूदा भाला फेंक चैंपियन नीरज चोपड़ा सहित अन्य शामिल हैं.

 

पेरिस ओलिंपिक का मेडल होगा खास


बता दें कि इस साल के ओलिंपिक्स में जो भी खिलाड़ी मेडल जीतेंगे उन्हें एफिल टावर का भी टुकड़ा मिलेगा. मेडल को एफिल टावर की मरम्‍मत और रखरखाव के दौरान निकाले गए लोहे के टुकड़ों से बनाया गया है. इस वजह से मेडल्‍स और भी यादगार और अपने आप में खास बन गया है. पिछली बार टोक्‍यो में हुए ओलिंपिक के मेडल्‍स इलेक्‍ट्रॉनिक कचरे से बने थे. जापानी लोगों ने अपनी इलेक्‍ट्रॉनिक डिवाइस दान भी की थी. जबकि 2016 रियो ओलिंपिक के मेडल्‍स को स्‍थानीय पेड़ों की लकड़ी से खास बनाया गया था.

 

ये भी पढ़ें:

LSG vs KKR: बॉल बॉय के आगे बड़े बड़े फील्डर फेल! बाउंड्री पर लपका हैरतअंगेज कैच, जोंटी रोड्स भी रह गए हैरान, VIDEO

LSG vs KKR: सुनील नरेन के बल्ले से लगातार कैसे निकल रहे हैं रन? बल्लेबाज ने खुद बता दिया सीक्रेट, कहा- इनकी बदौलत है सबकुछ

LSG vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने वो कर दिखाया जो अब तक कोई टीम नहीं कर पाई थी, श्रेयस अय्यर की कप्तानी में बना सबसे बड़ा रिकॉर्ड