Doha Diamond League: नीरज चोपड़ा के साथ हिस्सा लेंगे ये तीन भारतीय एथलीट, जानिए कौन और किस स्पर्धा में पेश करेंगे चुनौती
नीरज चोपड़ा 2025 के सीजन में दोहा डायमंड लीग के जरिए पहले किसी बड़े इवेंट में हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने 2023 में यहां पर पहला स्थान हासिल किया था.

भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा 16 मई को कतर की राजधानी दोहा में होने वाली डायमंड लीग में शामिल होंगे. इस बार नीरज के साथ ही तीन और भारतीय दोहा डायमंड लीग में शामिल हो रहे हैं. यह पहली बार होगा जब किसी डायमंड लीग इवेंट में चार भारतीय खेलते हुए दिखेंगे.

नीरज चोपड़ा का दोहा डायमंड लीग में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. नीरज ने 2023 में दोहा में 88.67 मीटर थ्रो के साथ पहला स्थान हासिल किया था. 2024 में 88.36 मीटर थ्रो के चलते वे दूसरे पायदान पर रहे थे. नीरज का इस सीजन का यह पहला बड़ा इवेंट रहेगा.

जैवलिन थ्रो स्पर्धा में नीरज के साथ भारत की ओर से किशोर जेना भी भाग लेंगे. उन्होंने पिछले साल भी दोहा डायमंड लीग में चुनौती पेश की थी. तब 76.13 मीटर थ्रो के साथ वे नौवें पायदान पर रहे थे. इस बार किशोर कोशिश करेंगे कि सुधार किया जाए.

पुरुषों की जैवलिन स्पर्धा में नीरज और किशोर के अलावा ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स, चैक रिपब्लिक के याकूब वाडलेच, जर्मनी के जूलियन वेबर, मैक्स डेहनिंग, केन्या के जूलियस येगो और जापान के रॉड्रिक गेंकी डीन भी चुनौती पेश करेंगे. पिछला साल दोहा डायमंड लीग वाडलेच ने जीती थी.

दोहा डायमंड लीग में महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज में भारत की ओर से पारुल चौधरी प्रतिनिधित्व करेंगी. पारुल ने इस स्पर्धा में नेशनल रिकॉर्ड बना रखा है. उन्होंने बुडापेस्ट में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 9:15.31 मिनट में रेस पूरी कर नेशनल रिकॉर्ड बनाया था.

दोहा डायमंड लीग में पुरुषों की 5000 मीटर दौड़ में भारत के गुलवीर सिंह चुनौती पेश करेंगे. वे अभी नेशनल रिकॉर्ड होल्डर हैं. उन्होंने इसी साल बोस्टन यूनिवर्सिटी टेरियर डीएमआर चैलेंज में 12:58:77 मिनट के साथ पर्सनल बेस्ट दिया था.