जींस पहनने के कारण शतरंज के बादशाह को मिली तगड़ी सजा, FIDE ने वर्ल्‍ड चैंपियनशिप से किया बाहर

जींस पहनने के कारण शतरंज के बादशाह मैग्‍नस कार्लसन को इंटरनेशनल चेस फेडरेशन FIDE ने तगड़ी सजा दे दी है. जींस पहनने के चलते फिडे ने उन्‍हें वर्ल्‍ड रैपिड एंड ब्लिट्स चैंपियनशिप 2024 से बाहर कर दिया है.

किरण सिंह

किरण सिंह

मैग्‍नस कार्लसन
1/7

जींस पहनने के कारण शतरंज के बादशाह मैग्‍नस कार्लसन को इंटरनेशनल चेस फेडरेशन FIDE ने तगड़ी सजा दे दी है. जींस पहनने के चलते फिडे ने उन्‍हें वर्ल्‍ड रैपिड एंड ब्लिट्स चैंपियनशिप 2024 से बाहर कर दिया है. 

कार्लसन
2/7

दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी कार्लसन को फिडे के ड्रेस कोड के निमयों का उल्‍लंघन करने पर सजा मिली.न्‍यूयॉर्क में चल रही चैंपियनशिप में वो शुक्रवार को जींस पहनकर वेन्‍यू पर पहुंचे थे. 

कार्लसन
3/7

पांच बार के वर्ल्‍ड चैंपियन पर डिस्‍क्‍वालीफाई किए जाने से पहले 200 डॉलर  का जुर्माना लगाया था. उन्‍हें अपने कपडे बदलने के लिए भी कहा गया था, मगर डिफेंडिंग चैंपियन कार्लसन ने कपड़े बदलने से साफ मना कर दिया.

 कार्लसन
4/7

कपड़े बदलने से मना करने के बाद वो राउंड 9 से  बाहर होने के साथ ही टूर्नामेंट से भी बाहर हो गए. फिडे ने सोशल मीडिया पर इस मामले पर एक बयान जारी करके कहा कि कार्लसन ने जींस पहनकर ड्रेस कोड का उल्‍लंघन किया है. कार्लसन को इस उल्‍लंघन की जानकारी दी गई और 200 डॉलर का फाइन भी लगाया था . उन्‍हें अपने कपड़े  बदलने के लिए भी कहा गया था. 

मैग्‍नस कार्लसन
5/7

फिडे ने आगे कहा- ड्रेस कोड नियम FIDE एथलीट आयोग के सदस्य बनाते हैं, जिसमें प्रोफेशनल  खिलाड़ी और स्‍पेशलिस्‍ट शामिल होते हैं.ये नियम सालों से लागू हैं और सभी प्‍लेयर्स  को अच्छी तरह से पता हैं और हर इवेंट से पहले उन्हें बता दिए जाते हैं. 

फिडे
6/7

फिडे ने आगे कहा- फिडे ने यह भी सुनिश्चित किया है कि खिलाड़ियों का रहने का स्‍थान खेल स्थल से थोड़ी पैदल दूरी पर हों, जिससे नियमों का पालन करना अधिक सुविधाजनक हो.  
 

कार्लसन
7/7

फिडे का कहना है कि दुर्भाग्य से कार्लसन ने मना कर दिया, जिस वजह से उन्हें नौवें राउंड से बाहर कर दिया गया. यह निर्णय निष्पक्ष रूप से लिया गया था और सभी खिलाड़ियों पर समान रूप से लागू होता है.