मनु भाकर की नेटवर्थ महज पांच महीने में 60 लाख से सीधे पहुंची करोडों पार, पेरिस ओलिंपिक में दो मेडल जीतने के बाद तेजी से चढ़ा कमाई का ग्राफ

मनु भाकर ने पेरिस ओलिंपिक में दो ब्रॉन्‍ज मेडल जीते थे. वो आजादी के बाद एक ओलिंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी हैं. भारत की स्‍टार निशानेबाज ने पेरिस ओलिंपिक में कमाल कर दिया था.

किरण सिंह

किरण सिंह

मनु भाकर
1/7

मनु भाकर ने पेरिस ओलिंपिक में दो ब्रॉन्‍ज मेडल जीते थे. वो आजादी के बाद एक  ओलिंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी हैं. भारत की स्‍टार निशानेबाज ने पेरिस ओलिंपिक में कमाल  कर दिया था. 

मनु भाकर
2/7

एक ओलिंपिक में दो मेडल जीतने का कमाल करने के बाद मनु भाकर की कमाई का ग्राफ भी तेजी से चढ़ गया. पेरिस ओलिंपिक से पहले जहां उनकी नेट वर्थ महज 60 लाख रुपये थी, वहीं पेरिस ओलिंपिक बाद उनकी नेटवर्थ करोड़ों में पहुंच गई है.
 

मनु भाकर
3/7

मनु भाकर की नेटवर्थ महज पांच महीने में ही कई गुना बढ़ गई. पेरिस ओलिंपिक का आयोजन इस साल जुलाई अगस्‍त में हुआ था. 

मनु भाकर
4/7

ओलिंपिक के बाद मनु भाकर की कमाई का ग्राफ तेजी से चढ़ा और उनकी नेटवर्थ 60 लाख से सीधे करीब 12 करोड़ रुपये हो गई.

मनु
5/7

पेरिस ओलिंपिक में इतिहास रचने के बाद मनु कई बड़े ब्रांड्स की पहली पसंद बन गई. उन्‍होंने कई बड़े ब्रांड्स के साथ कॉन्‍ट्रेक्‍ट साइन किया. उनके ब्रांड वैल्यू लगभग 1.5 करोड़ रुपये आंकी गई. 

मनु भाकर
6/7

भारत की स्‍टार निशानेबाज प्रति विज्ञापन 8 लाख रुपये से 30 लाख रुपये तक कमाती हैं. उनके साथ काम करने के लिए कई ब्रांड्स की लाइन लग गई थी. 

मनु भाकर
7/7

मनु भाकर ने पेरिस ओलिंपिक में  10 मीटर एयर पिस्‍टल और 10  मीटर एयर पिस्‍टल मिक्‍स्‍ड इवेंट में ब्रॉन्‍ज जीतकर इतिहास रच दिया था. जबकि विमेंस 25 मीटर पिस्‍टल में चौथे स्‍थान पर रही थीं