नीरज ने हिमानी से कहां और किन लोगों के बीच की शादी, हनीमून के लिए कहां गए, तस्वीरों में देखिए पूरी डिटेल
भारत के सुपरस्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं. दोनों ने 16 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के शिमला में सात फेरे लिए.

भारत के सुपरस्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं. दोनों ने 16 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के शिमला में सात फेरे लिए.

ओलिंपिक चैंपियन जैवलिन थ्रोअर नीरज ने बीते दिन कुछ तस्वीरें सेशल मीडिया पर शेयर करके शादी की जानकारी दी. भारतीय स्टार ने शादी को काफी निजी रखा.

शादी में नीरज और हिमानी के परिवार के लोग ही शामिल हुए थे. करीब 50 लोग इस शादी के गवाह बने.

नीरज और हिमानी ने 16 जनवरी को फेरे लिए, जबकि शादी के बाकी फंक्शन 14 और 15 जनवरी हो गए. हिमानी की मां मीना मोर ने बताया कि कम की कमी के चलते फटाफट शादी का कार्यक्रम रखा गया था.

शादी के अगले दिन यानी 17 जनवरी को नीरज और हिमानी हनीमून के लिए अमेरिका चले गए. दरअसल हिमानी अमेरिका में ही रहती हैं. वो वहां पर पढ़ाई के साथ पार्ट टाइम जॉब भी करती हैं.

सोनीपत की रहने वालीं हिमानी खुद टेनिस प्लेयर रह चुकी हैं और अब अमेरिका में वो विमंस टेनिस टीम के मैनेजमेंट का काम करती हैं.

हिमानी की मां मीना मोर ने बताया कि दोनों के अमेरिका से लौटने के बाद परिवार ग्रैंड रिसेप्शन की प्लानिंग कर रहा हैं.