PV Sindhu Wedding Pics: पीवी सिंधु ने वेंकेट दत्‍त साई के साथ लिए सात फेरे, शादी की पहली तस्‍वीर आई सामने

भारत की स्‍टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु शादी के बंधन में बंध गई हैं. उन्‍होंने रविवार को उदयपुर में वेंकट दत्‍त साई के साथ सात फेरे लिए. सिंधु की शादी की पहली तस्‍वीर सामने आ गई है.

किरण सिंह

किरण सिंह

वेंकट दत्‍त साई
1/7

भारत की स्‍टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु शादी के बंधन में बंध गई हैं. उन्‍होंने रविवार को उदयपुर में वेंकट दत्‍त साई के साथ सात फेरे लिए. सिंधु की शादी  की पहली तस्‍वीर सामने आ गई है. 

पीवी सिंधु
2/7

केंद्रीय संस्‍कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने नए जोड़े को आशीर्वाद देते हुए एक तस्‍वीर शेयर की, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. 

सिंधु
3/7

सिंधु ने उदयपुर में निजी सेरेमनी में हैदराबाद की एक कंपनी के कार्यकारी निदेशक वेंकट दत्त साई का हाथ थामा. सिंधु ने 14 दिसंबर को ही वेंकट से सगाई की थी.

सिंधु
4/7

भारतीय स्‍टार ने उदयपुर में सात फेरे लिए और अब रिसेप्शन 24 दिसंबर को हैदराबाद में होगा. बीते दिनों सिंधु के पिता ने इसकी जानकारी दी थी.शादी से जुड़े कार्यक्रम  20 दिसंबर से शुरू हो गए थे. 

सिंधु
5/7

बीते दिनों सिंधु के पिता ने बताया था कि वेंकट के साथ उनका रिश्‍ता महीनेभर पहले ही तय हुआ था. दोनों परिवार पहले से ही एक-दूसरे को जानते थे. 

सिंधु
6/7

दिसंबर में शादी का फैसला इसलिए लिया गया, क्‍योंकि जनवरी में सिंधु का शेड्यूल काफी बिजी रहने वाला है. वो शादी के तुरंत बाद ट्रेनिंग शुरू कर देंगी. 

सिंधु
7/7

सिंधु के पास गोल्‍ड समेत पांच वर्ल्‍ड चैंपियनशिप मेडल है. उसके अलावा उनके पास ओलिंपिक सिल्‍वर और ब्रॉन्‍ज मेडल भी है. उन्‍होंने रियो ओलिंपिक में सिल्‍वर और टोक्यो में ब्रॉन्‍ज मेडल जीता था.