सुरेश रैना से लेकर मैरीकॉम तक, महाकुंभ में अब तक ये भारतीय खिलाड़ी लगा चुके हैं आस्‍था की डुबकी

India Cricket in Mahakumbh Photos: महाकुंभ 2025 में अभी तक करीब 12 करोड़ लोग आस्‍था की डुबकी लगा चुके हैं. संगम में डुबकी लगाने वालों में भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हैं.

किरण सिंह

किरण सिंह

महाकुंभ
1/7

महाकुंभ 2025 में अभी तक करीब 12 करोड़ लोग आस्‍था की डुबकी लगा चुके हैं. संगम में डुबकी लगाने वालों में भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हैं. भारतीय खिलाड़ियों के अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के चेयरपर्सन जय शाह ने भी महाकुंभ में स्‍नान किया. 

सुरेश रैना
2/7

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना बीते दिनों अपने परिवार के साथ प्रयागराज गए थे, जहां उन्‍होंने संगम में स्‍नान किया और पूजा-अर्चना की. उन्‍होंने महाकुंभ की कुछ फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. 

रैना
3/7

रैना ने लिखा-

महाकुंभ में एक अद्भुत दर्शन का अहसास हुआ. इस आयोजन की दिव्य ऊर्जा और आध्यात्मिकता का अनुभव किया. इस पवित्र आयोजन का हिस्सा बनकर धन्य हो गया. 

एमसी मैरीकॉम
4/7

ओलिंपिक मेडलिस्‍ट भारत की दिग्‍गज मुक्‍केबाज एमसी मैरीकॉम भी महाकुंभ में आस्‍था की डुबकी लगाने से पीछे नहीं रहीं. उन्‍होंने भी संगम में स्‍नान किया.

मैरीकॉम
5/7

इस दौरान मैरीकॉम ने बॉक्सिंग पंच भी लगाए. उन्‍होंने कहा कि वो हिंदू संस्‍कृति का काफी सम्मान करती हैं और वो खुद इस अनुभव को महसूस करना चाहती थीं. 
 

अंकित राजपूत
6/7

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अंकित राजपूत ने भी महाकुंभ में डुबकी लगाई. पिछले साल दिसंबर में राजपूत ने भारतीय क्रिकेट से संन्‍यास का ऐलान कर दिया था.

जय शाह
7/7

आईसीसी चेयरपर्सन जय शाह ने भी संगम में स्‍नान किया. इस दौरान उनके दो महीने के बेटे को संतों का आशीर्वाद मिला.