कौन हैं नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी मोर, भारत के लिए खेलीं टेनिस, अमेरिका में पढ़ाई, जानिए पूरी डिटेल

भारत के सुपरस्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने शादी कर ली है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए शादी की जानकारी दी. नीरज चोपड़ा ने शादी से जुड़ी तीन फोटो पोस्ट की. उन्होंने हिमानी मोर को जीवनसाथी बनाया है.

SportsTak

SportsTak

नीरज चोपड़ा की शादी
1/7

भारत के सुपरस्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने शादी कर ली है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए शादी की जानकारी दी. नीरज चोपड़ा ने शादी से जुड़ी तीन फोटो पोस्ट की. उन्होंने हिमानी मोर को जीवनसाथी बनाया है. नीरज चोपड़ा ने लिखा, 'जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की.' आगे जानिए कौन है नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी मोर.

नीरज चोपड़ा की शादी
2/7

नीरज की तरह ही हिमानी भी एथलीट रही हैं. वह टेनिस खेल चुकी हैं. अभी वह अमेरिका में रहकर पढ़ाई कर रही हैं. इसके तहत वह अमेरिका के मेकॉरमेक आइजनबर्ग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से मास्टर्स कर रही हैं. हिमानी ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी टेनिस गेम्स में  भारत का प्रतिनिधित्व किया है. 

हिमानी मोर
3/7

हिमानी मोर सोनीपत की लिटिल एंजल्स स्कूल से पढ़ी हैं. इसी स्कूल से सुमित नागल ने भी पढ़ाई की है. 2017 में हिमानी भारत की ओर से वर्ल्ड यूनिवर्सिटी टेनिस चैंपियनशिप में खेली थी.

हिमानी मोर
4/7

हिमानी मोर ने साउथईस्टर्न लुजियाना यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. इसके साथ ही वह फ्रेंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट कोच रही हैं. उन्होंने एमहर्स्ट कॉलेज से ग्रेजुएशन की है. यहां पर उन्होंने कॉलेज की महिला टेनिस टीम को संभाला है. इसके तहत उन पर ट्रेनिंग, शेड्यूलिंग, रिक्रूटमेंट और बजट का काम रहता है.

नीरज चोपड़ा
5/7

नीरज चोपड़ा भारत के सबसे सफल एथलीट हैं. उन्होंने ओलिंपिक, वर्ल्ड चैंपियनशिप, एशियन गेम्स, डायमंड लीग, कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीते हैं. उनकी और हिमानी की शादी हरियाणा में ही हुई.

नीरज चोपड़ा
6/7

हरियाणा से आने वाले नीरज चोपड़ा ने 2020 टोक्यो ओलिंपिक्स में गोल्ड जीता था. इसके जरिए वह जैवलिन थ्रो में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बने थे. इसके बाद 2023 में उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप में सोना जीता. 2020 से लेकर अभी तक वह लगातार 24 बार पोडियम में रहे हैं.

नीरज चोपड़ा
7/7

नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलिंपिक में सिल्वर जीता था. वे पूरी तरह से फिट नहीं थे इसके बाद भी उन्होंने भारत को मेडल दिलाया था. वे काफी समय से ग्रोइन इंजरी से परेशान थे. लेकिन अभी उन्होंने सर्जरी नहीं कराई है. नीरज आखिरी बार सितंबर 2024 में खेले थे और आखिरी बार डायमंड लीग फाइनल में खेले थे.