भारत की युवा स्टार शटलर तन्वी शर्मा ने इतिहास रच दिया. 16 साल की तन्वी अब भारत के लिए वर्ल्ड जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में 17 साल बाद मेडल जीतने वाली पहली महिला बैडमिंटन खिलाड़ी बनी. जबकि इससे पहले वर्ल्ड जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में साइना नेहवाल और अपर्णा पोपट भी मेडल जीत चुकी हैं. तन्वी ने क्वार्टर फाइनल के मुकाबले में जापान की साकी मात्सुमोतो को 13-15, 15-9, 15-10 से हराकर सेमीफाइनल में कदम रखने के साथ मेडल पक्का कर लिया.
तन्वी ने इस साल और क्या जीता ?
भारत की युवा स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी तन्वी की बात करें तो इस साल वह शानदार फॉर्म में चल रही हैं. इस साल की शुरुआत में तन्वी ने बैडमिंटन एशिया जूनियर चैंपियनशिप में भी कांस्य पदक अपने नाम किया था.
तन्वी का अब किससे होगा सामना ?
भारत की तन्वी शर्मा का अब चीन की लियू सी या से सेमाइफाइनल में होगा. जिसने दूसरे क्वार्टर फाइनल में श्रीलंका की रानीथमा लियानागे को 15-9, 15-6 से हराया. अब तन्वी भारत के लिए गोल्ड मेडल हासिल करना चाहेंगी.
वर्ल्ड जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में कौन-कौन जीत चुका है मेडल ?
वर्ल्ड जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में सबसे पहले साल 1996 में सिल्वर मेडल अपर्णा पोपट ने जीता था. इसके बाद साल 2006 मे साइना नेहवाल ने सिल्वर तो साल 2008 में उन्होंने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया था. इसके बाद अब इस लिस्ट में तन्वी शर्मा का नाम जुड़ गया है.