जहां ज्यादातर तीन से चार साल के बच्चे कार्टून देखने या केवल खिलौनों के साथ खेलना पसंद करते हैं और उसी में बिजी रहते हैं. वहीं उस उम्र में कोलकाता के अनीश सरकार शतरंज की बिसात पर अपना दिमाग दौड़ाते हैं, जिससे शुक्रवार को उन्होंने एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया है. उत्तरी कोलकाता में रहने वाले अनीश महज तीन साल, आठ महीने और 19 दिन की उम्र में फिडे रेटिंग हासिल करने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए.
अनीश जन्म 26 जनवरी 2021 को हुआ था. उन्होंने अक्टूबर में पश्चिम बंगाल स्टेट अंडर-नौ ओपन प्रतियोगिता से प्रतिस्पर्धी शतरंज में डेब्यू किया था. इस युवा खिलाड़ी ने अपनी पहली प्रतियोगिता में ही प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए संभावित आठ में से 5.5 अंक हासिल किए. इस बीच उन्होंने दो रेटेड खिलाड़ियों अरव चटर्जी और अहिलान बैश्य को हराया. वो कुल मिलाकर 24वें स्थान पर रहे.
एरिगैसी से भी मुकाबला
इतना ही नहीं अनीश को बंगाल रैपिड रेटिंग ओपन के दौरान भारत के नंबर एक खिलाड़ी और विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी के खिलाफ एग्जीबिशन मैच खेलने का मौका भी मिला. अनीश को इसके बाद पश्चिम बंगाल राज्य अंडर-13 ओपन में खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने अपने से अनुभवी और बड़े प्लेयर्स को सामना किया. पांच रेटेड खिलाड़ियों का सामना करने की क्वालिफिकेशन पूरी की. इस तरह से उन्हें फिडे रेटिंग में 1555 की प्रारंभिक रेटिंग मिली. उन्होंने इस तरह भारत के ही तेजस तिवारी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जिन्होंने पांच साल से कम उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी. अनीश के कोच ने कहा-
अनीश ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. उन्होंने दुनिया भर में प्रशंसकों को प्रेरित किया है. हाल ही में भारत ने शतरंज ओलिंपियाड में ओपन और महिला दोनों कैटेगरी में ऐतिहासिक दोहरे स्वर्ण पदक की जीत का जश्न मनाया है.
ये भी पढ़ें
- सरफराज खान की अंपायर से शिकायत की तो रोहित शर्मा ने कीवी बल्लेबाज को जमकर सुनाया! Live मैच में मैदान पर हुई बहस, Video
- भारतीय या विदेशी खिलाड़ी, IPL Retentions में किसकी लगी लॉटरी? यहां जानें पूरी डिटेल्स
- IPL Retentions: टीमों से निकाले गए इन भारतीय धुरंधरों पर पैसों की बारिश, ऑक्शन में होंगे मालामाल!