All England Championships: लक्ष्‍य सेन ने डिफेंडिंग चैंपिंयन को किया बाहर, दुनिया के नंबर दो खिलाड़ी को महज 36 मिनट में चटाई धूल

All England Championships: लक्ष्‍य सेन ने डिफेंडिंग चैंपिंयन को किया बाहर, दुनिया के नंबर दो खिलाड़ी को महज 36 मिनट में चटाई धूल
लक्ष्‍य सेन

Highlights:

लक्ष्य सेन ऑल इंग्‍लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचे.

लक्ष्‍य सेन ने डिफेंडिंग चैंपियन जोनाथन क्रिस्‍टी को किया बाहर.

भारत के स्‍टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी जोनाथन क्रिस्टी को महज 36 मिनट में धूल चटा दी.  लक्ष्‍य सेन ने डिफेंडिंग चैंपियन क्रिस्‍टी को सीधे गेम में हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया,जबकि महिला एकल खिलाड़ियों का अभियान मालविका बंसोड के हारने के बाद समाप्त हो गया. 

लक्ष्य ने एक तरफा मुकाबले में क्रिस्टी को 21-13,21-10 से हराने में  महज 36 मिनट लगाए.इस जीत से लक्ष्य का क्रिस्टी के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड 3-4 हो गया है. पेरिस ओलिंपिक के बाद लक्ष्य तीसरे वरीय क्रिस्टी के खिलाफ पहली दफा खेल रहे थे.लक्ष्य ने शुरू से ही दबदबा बनाया और आसानी से जीत दर्ज की.

मालविका भी बाहर

वहीं मालविका प्री क्वार्टरफाइनल में दो बार की विश्व चैंपियन अकाने यामागुची से सीधे गेम में हार गईं.दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी यामागुची को दुनिया की 28वें नंबर की खिलाड़ी मालविका महज 33 मिनट में 21-16,  21-13 से हराने में जरा भी पसीना नहीं बहाना पड़ा.यामागुची का अब मालविका के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड 4-0 हो गया है.इससे पहले बुधवार को दो बार की ओलिंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु भी महिला एकल से बाहर हो गई थीं.

सात्विक और चिराग आगे बढ़े

सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी मैंस डबल्‍स के दूसरे दौर में पहुंच गई.पिछले महीने अपने पिता के निधन के बाद कोर्ट पर लौटे सात्विक ने चिराग के साथ मिलकर कमाल कर दिया. भारतीय जोड़ी ने डेनमार्क के डेनियल लुंडगार्ड और मैड्स वेस्टरगार्ड को 40 मिनट तक चले मुकाबले में 21-17, 21-15 से हराया.  अब उनका सामना चीन के हाओ नान शि और वेइ हान जेंग से होगा . जीत के बाद सात्विक ने अपनी ऊंगली आसमान की ओर उठाई और ऊपर देखते रहे. उन्होंने कहा-यह बहुत कठिन है लेकिन जीवन ऐसा ही है.  सात्विक ने दुख के क्षण में साथ रहने के लिये चिराग को शुक्रिया भी कहा. 

ये भी पढ़ें: 

युजवेंद्र चहल को लेकर आई बड़ी खबर, भारतीय स्‍टार स्पिनर की 2025 सीजन के लिए हुई टीम में वापसी

IPL 2025: तो इस वजह से कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नहीं बन पाए वेंकटेश अय्यर, फ्रेंचाइज के सीईओ का अहम खुलासा

'शाहिद अफरीदी ने मुझे मेरा धर्म बदलने के लिए कहा था', पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने लगाया बड़ा आरोप