ऑल इंग्लैंड ओपन 2023 बैडमिंटन चैंपियनशिप (All England Open 2023 Badminton Championship) जिसे यॉनेक्स ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के नाम से भी जाना जाता है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत इंग्लैंड के बर्मिंघम में होने जा रही है. 14 मार्च 2023 से लेकर 19 मार्च तक ये टूर्नामेंट चलेगा जहां पूल की इनामी राशि 10 करोड़ से ज्यादा की है. ये टूर्नामेंट 1899 से हो रहा है और बैडमिंटन इंग्लैंड इसका आयोजन करवाता है. विक्टर एक्सेलसन और अकाने यामागुची पुरुष और महिला इवेंट के चैंपियन हैं. ऐसे में ऑल इंग्लैंड ओपन 2023 का पूरा शेड्यूल क्या है, कितने भारतीय खिलाड़ी इसमें हिस्सा ले रहे हैं. चलिए जानते हैं सबकुछ.
ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023 की शुरुआत 14 मार्च से होगी जो 19 मार्च तक चलेगा. ये 115वां एडिशन है. इवेंट में पुरुष सिंग्लस, महिला सिंगल्स, मेन्स डबल्स, वीमेंस डबल्स और मिक्स्ड डबल्स के लिए खिलाड़ियों के बीच टक्कर होगी. एरिना बर्मिंघम में ऑल इंग्लैंड ओपन 2023 का आयोजन होगी.
ऑल इंग्लैंड ओपन: पिछले चैंपियंस
पुरुष एकल- विक्टर एक्सेलसेन
महिला एकल- अकाने यामागुची
पुरुष युगल- मुहम्मद शोहिबुल फिकरी, बगास मौलाना
महिला युगल- नामी मात्सुयामा, चिहारू शिदा
मिश्रित युगल- युता वातानाबे, अरिसा हिगाशिनो
ऑल इंग्लैंड ओपन 2023: पुरस्कार राशि
चैंपियन, रनर्स अप, सेमीफाइनलिस्ट, क्वार्टर फाइनलिस्ट, लास्ट 16 और लास्ट 32 को मिलाकर कुल प्राइज मनी 10 करोड़ से ज्यादा की है.
ऑल इंग्लैंड ओपन 2023 बैडमिंटन के लिए भारतीय टीम
पुरुष एकल
मुख्य ड्रॉ: लक्ष्य सेन, किदांबी श्रीकांत, एचएस प्रणॉय
महिला एकल
मुख्य ड्रॉ: साइना नेहवाल, पीवी सिंधु
पुरुष युगल
मुख्य ड्रॉ: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी/चिराग शेट्टी (6), एमआर अर्जुन/ध्रुव कपिला
महिला युगल
मुख्य ड्रॉ: गायत्री गोपीचंद/त्रिशा जॉली, अश्विनी भट्ट के/शिखा गौतम
मिश्रित युगल
मुख्य ड्रॉ: ईशान भटनागर/तनीषा क्रेस्टो
ऑल इंग्लैंड ओपन 2023 मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट के साथ-साथ बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन के आधिकारिक यूट्यूब चैनल, bwf टीवी पर उपलब्ध होगी.
ये भी पढ़ें:
WTC फाइनल में जिस मैदान पर भिडे़ंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया वहां डरावना है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, 14 टेस्ट खेलकर सिर्फ इतने जीते
IND vs AUS: प्लेन में पहले बैठ जाऊंगा, मैं उड़ाऊंगा आज...बीच मैच में विराट कोहली ने क्यों कहा ऐसा, VIDEO देख हो जाएंगे लोट-पोट