स्ट्रैंगल ओपन ग्रैपलिंग टूर्नामेंट में हुई रोचक जंग, मोनिका, अथर्व और रवि ने मारी बाजी

स्ट्रैंगल ओपन ग्रैपलिंग टूर्नामेंट में हुई रोचक जंग, मोनिका, अथर्व और रवि ने मारी बाजी

नई दिल्ली। स्‍ट्रैंगल ओपन ग्रैपलिंग टूर्नामेंट (Grappling Tournament) में दस टीमों के बीच रोमांचक जंग देखने को मिली जिसमें मोनिका घाग, अथर्व देशमुख और रवि भारती ने बाजी मारी. टूर्नामेंट का आयोजन गुरुग्राम के रेबेल जिउ जित्सु एंड एमएमए अकादमी में हुआ. इसमें 8 शहरों की 10 टीमों के बीच जोरदार टक्‍कर देखने को मिली. स्‍ट्रैंगल ओपन के महिला ओपन वर्ग में होम ऑफ वॉरियर्स टीम की मोनिका घाग पहले स्‍थान पर रहीं जबकि पुरषों के 66 किग्रा. भारवर्ग में AKA Mandrem के अथर्व देशमुख ने शीर्ष स्‍थान हासिल किया. इसके अलावा पुरुषों के 77किग्रा. भारवर्ग के मुकाबले में इंस्‍टीट्यूट ऑफ जिउ जित्‍सु के रवि भारती ने दबदबा स्‍थापित किया. स्ट्रैंगल के सानिध्य से देश में MMA जैसे खेल को बढ़ावा मिला और इसके बाद इन्‍होंने कुश्ती जैसे खेल ग्रैपलिंग की तरफ बड़ा कदम बढ़ाया है. इसमें जीतने वाले खिलाड़ी को 25 हजार रुपये की प्रोत्‍साहन राशि भी दी गई. 

 

क्या है ग्रैपलिंग और कैसे मिलते हैं अंक 

दरअसल, ग्रैपलिंग मार्शल आर्ट का ही एक हिस्‍सा है और इसमें सबमिशन होल्ड, जैसे चोकहोल्ड या आर्मबार की अनुमति है. ग्रैपलिंग का अर्थ है अपने प्रतिद्वंद्वी को ऐसी स्थिति में रखना जिससे अत्यधिक दर्द या चोट लगने का डर हो, जिससे उन्हें मैच की पेशकश करने और बाहर निकलने के लिए मजबूर किया जा सके.