भारतीय बॉक्‍सर ने मेडल लेने से किया मना, जापानी स्‍टार ने चुराया कैमरा, Asian Games के ये है विवाद

भारतीय बॉक्‍सर ने मेडल लेने से किया मना, जापानी स्‍टार ने चुराया कैमरा, Asian Games के ये है विवाद

Story Highlights:

भारतीय बॉक्‍सर ने नहीं लिया मेडलआर्चरी टीम के हाथ से फिसला गोल्‍डजापान की स्‍टार ने चुराया था कैमरा

2014 एशियन गेम्‍स, जब भारतीय मुक्‍केबाज सरिता देवी ने मेडल लेने से साफ मना कर दिया था. मेडल लिया भी तो पोडियम पर ही दूसरी खिलाड़ी को दे दिया. 2018 एशियन गेम्‍स, जब भारतीय आर्चरी टीम गोल्‍ड का जश्‍न मना रही थी, मगर तभी अचानक जश्‍न थमा, फिर जो हुआ, उसके बाद भारतीय टीम को सिल्‍वर से ही संतोष करना पड़ा. इस पर काफी बवाल भी मचा था. ये एशियन गेम्‍स के विवाद में जुड़ गया. 

2014 एशियन गेम्‍स इंचियोन में खेला गया था. उस एशियाड में एक गलत फैसले के चलते सरिता को ब्रॉन्‍ज मेडल से ही संतोष करना पड़ा. वो रोते हुए मेडल सेरेमनी में पहुंची थी. उन्‍होंने रोते हुए ब्रॉन्‍ज मेडल ले तो लिया, मरग सिल्‍वर मेडल जीतने वाले जीना पार्क को पहना दिया और वो रोते हुए वापस चली गई. दरअसल वो जीना पार्क से ही मुकाबला हारी थीं, मगर जिस तरह से सरिता ने जीना पर दबाव बनाया था, वो एक तरफा जीत हासिल करते हुए नजर आ रही थी, मगर फैसला जीना के पक्ष में रहा. 
 

  1. 2014 इंचियोन एशियाड में ही जापान की स्‍टार स्विमर नाओया तोमिता के कैमरा चुरा लिया. साउथ कोरिया की कोर्ट में उन्‍हें दोषी पाया. उन पर 890 डॉलर का फाइन लगाया गया था. उन्‍होंने शुरुआत में चार्ज स्‍वीकार कर लिया था, मगर बाद में कहा कि उन्‍होंने कोई चोरी नहीं की थी. उनका कहना था कि किसी ने उनका बैग चुरा लिया था और उसमें कैमरा रख दिया, मगर फिर पुलिस ने वीडियो फुटेज की जांच की, जिसमें सामने आया कि तोमिता ने चोरी की थी. 

 

 

ये भी पढ़ें-

 

पहलवानों का धरना, महिला प्‍लेयर पर हमला! Asian Games के लिए भारतीय दल के उड़ान भरने से पहले 'घमासान'

Asian Games में आखिरी बार तिरंगा लहराने उतरेंगे भारत के 7 बड़े खिलाड़ी, इनके कमाल को दुनिया भी करती है सलाम

निशानेबाज़ सौरभ चौधरी की अजब कहानी, 2018 में रिकॉर्ड बनाकर रच रहे थे इतिहास, अब प्रदर्शन में फिसड्डी