T20 वर्ल्ड कप हंगामे के बीच भारत आएंगे बांग्लादेशी खिलाड़ी, चैंपियनशिप में लेंगे हिस्सा

T20 वर्ल्ड कप हंगामे के बीच भारत आएंगे बांग्लादेशी खिलाड़ी, चैंपियनशिप में लेंगे हिस्सा
शूटिंग इवेंट की तस्वीर (PHOTO: GETTY)

Story Highlights:

बांग्लादेश के शूटर्स भारत आने के लिए तैयार हैं

बांग्लादेश ने इसकी मंजूरी दे दी है

टी20 वर्ल्ड कप 2026 हंगामे के बीच बांग्लादेशी खिलाड़ी अब भारत आने के लिए तैयार हैं. लेकिन ये खिलाड़ी क्रिकेट के नहीं बल्कि शूटिंग के हैं. भारत में अगले महीने एशियन राइफल और पिस्टल चैंपियनशिप्स होने वाली है. ऐसे में बांग्लादेशी खिलाड़ी अब भारत आएंगे. टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए बांग्लादेश ने साफ कर दिया है कि वो भारत नहीं आएंगे. सिक्योरिटी की चिंता के चलते उन्होंने ऐसा फैसला किया है. ऐसे में अंत में आईसीसी ने उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. बांग्लादेश को अब स्कॉटलैंड ने रिप्लेस किया है. 

दो शूटर्स लेंगे हिस्सा

बता दें कि बांग्लादेश की ओर से 21 साल की महिला शूटर आएगी जो अरेफिन शायरा है. वहीं 26 साल के ओलिंपियन रूबिल इस्लाम भी आएंगे. दोनों ही 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में हिस्सा लेंगे. 

बांग्लादेश सरकार ने दी है मंजूरी

बता दें कि एक तरफ बांग्लादेश सरकार ने क्रिकेटरों को भारत नहीं आने दिया. लेकिन दूसरी ओर से उसी सरकार ने अपने शूटर्स को भारत जाने की परमिशन दे दी. बांग्लादेश सरकार का कहना है कि दोनों शूटर्स के लिए भारत में कोई रिस्क नहीं है क्योंकि इवेंट इंडोर स्टेडियम में खेला जाएगा.

बांग्लादेश का दोगलापन

बता दें कि बांग्लादेश की सरकार यहां दोगलापन दिखा रही है क्योंकि एक तरफ जहां सरकार अपने क्रिकेटरों की सुरक्षा के चलते टीम को भारत नहीं भेज रही है. वहीं दूसरी ओर उनका कहना है कि शूटर्स को सुरक्षा की कोई दिक्कत नहीं. आईसीसी ने पहले ही बांग्लादेश को कह दिया था कि उन्होंने काफी कोशिश की और मीटिंग लेकिन इसके बावजूद वो नहीं माने जिसके बाद उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया. उनकी जगह स्कॉटलैंड की एंट्री हुई. लेकिन अब पाकिस्तान ने भी बॉयकॉट करने का फैसला किया है. हालांकि अब तक कुछ साफ नहीं हुआ है.