पहलगाम अटैक का असर, भारत ने नाम वापस लिया तो पाकिस्तान से छिन गया यह बड़ा टूर्नामेंट, अब इस देश में होगा आयोजन

पहलगाम अटैक का असर, भारत ने नाम वापस लिया तो पाकिस्तान से छिन गया यह बड़ा टूर्नामेंट, अब इस देश में होगा आयोजन

Story Highlights:

पहलगाम में पर्यटकों पर हमले और 26 लोगों के मारे जाने के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव बढ़ गया.

पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर लगाम कसना शुरू किया है.

भारत ने पाकिस्तान में होने वाले खेल आयोजनों का भी बहिष्कार किया है.

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत के पाकिस्तान का बॉयकॉट करने का असर दिखने लगा है. भारत ने पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले सेंट्रल एशियन वॉलीबॉल टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया. अब यह टूर्नामेंट पाकिस्तान से छीन गया है. सेंट्रल एशियन वॉलीबॉल टूर्नामेंट को उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद कराने का फैसला किया गया है. पाकिस्तानी फेडरेशन के एक अधिकारी ने 3 मई को यह जानकारी दी.