Chess Olympiad 2024: भारतीय मेंस और वुमेंस टीम की एक और धमाकेदार जीत, अजरबैजान और कजाखस्तान को हराया

Chess Olympiad 2024: भारतीय मेंस और वुमेंस टीम की एक और धमाकेदार जीत,  अजरबैजान और कजाखस्तान को हराया
गुकेश ने अइदिन सुलेमानी को हराया

Story Highlights:

भारतीय मेंस टीम ने अजरबैजान को 3-1 से हराया

भारतीय वुमेंस टीम ने कजाखस्तान को हराया

भारत का 45वें शतरंज ओलिंपियाड में शानदार प्रदर्शन जारी है. मेंस और वुमेंस टीम ने एक और धमाकेदार जीत हासिल की. मेंस टीम ने अजरबैजान को और वुमेंस टीम ने कजाखस्‍तान को धूल चटा दी है. शानदार फॉर्म में चल रहे विश्व चैम्पियनशिप चैलेंजर डी गुकेश और अर्जुन एरिगेसी के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय मेंस टीम ने ओलिंपियाड के पांचवें दौर में अजरबैजान को 3-1 से हराया.  

वुमेंस टीम का भी कमाल

मेंस टीम के साथ- साथ वुमेंस कैटेगरी में भारत को कजाखस्‍तार के खिलाफ शानदार जीत मिली. ग्रैंडमास्टर डी हरिका को बीबीसारा असाउबायेवा के खिलाफ अप्रत्याशित पराजय झेलनी पड़ी, मगर वंतिका अग्रवाल, दिव्या देशमुख और आर वैशाली ने भारत  की वापसी कराई और जीत की कमाल की कहानी लिखी. वंतिका अग्रवाल ने अलुआ नूरमैन को हराया, जबकि दिव्या देशमुख ने जेनिया बालाबायेवा से ड्रॉ खेला. आर वैशाली ने एम कमालिदेनोवा को मात देकर कजाखस्‍तान को हार का स्‍वाद चखा दिया. मेंस टीम की तरह वुमेंस टीम भी टॉप पर अपना कब्‍जा बनाए हुए है.  भारतीय महिला टीम आर्मेनिया और मंगोलिया के साथ दस अंक लेकर शीर्ष पर है.