भारतीय पुरुष डबल्स बैडमिंटन जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने नया इतिहास बना दिया है. दोनों ने बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन रैंकिंग में पहला पायदान हासिल कर लिया है. दोनों ने हाल ही में एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल पर कब्जा किया था जहां इस जोड़ी ने साउथ कोरिया को फाइनल में मात दी थी. सात्विकसाईराज और चिराग को सैट-ची के नाम से भी जाना जाता है.
हर खिताब पर इस जोड़ी का कब्जा
साल 2022 से ही ये जोड़ी कमाल कर रही है. इस जोड़ी ने अब तक 5 BWF वर्ल्ड टूर टाइटल्स जीते हैं. इसमें इंडियन ओपन, फ्रेंच ओपन, स्विस ओपन, इंडोनेशिया ओपन और कोरिया ओपन शामिल है. जब दोनों ने इंडोनेशिया ओपन जीता था तब ये जोड़ी BWF सुपर 100 वर्ल्ड टूर टाइटल जीतने वाली पहली पुरुष डबल्स जोड़ी बनी थी.
WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
इस जोड़ी ने थोमस कप पर भी कब्जा जमाया था और फाइनल में इंडोनेशिया को मात दी थी. इसके बाद दोनों ने कॉमनवेल्थ गेम्स में कमाल किया जहां दोनों ने गोल्ड मेडल हासिल किया. दुबई में वर्ल्ड चैंपियनशिप्स में भी इस जोड़ी को ब्रॉन्ज मेडल मिला और इस तरह इस इवेंट में जीत दर्ज करने वाली ये पहली जोड़ी बनी.
BWF रैंकिंग के अनुसार, सात्विक-चिराग की भारतीय जोड़ी इंडोनेशिया के फजर अल्फियान और मुहम्मद रियान एड्रिएंटो को पछाड़कर दुनिया की शीर्ष रैंकिंग वाली जोड़ी बनी है. उनके पास कुल 92,411 अंक हैं, जो अगली सर्वश्रेष्ठ जोड़ी से 2000 अंक ज्यादा हैं.प्रकाश पादुकोण, साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत के बाद, सात्विक-चिराग शीर्ष रैंकिंग हासिल करने वाले चौथे भारतीय हैं.
ये भी पढ़ें:
Mohammed Siraj Girlfriend: कौन हैं मोहम्मद सिराज की गर्लफ्रेंड? जिनसे तेज गेंदबाज ने कर ली है सगाई
पाकिस्तान के खिलाफ भी शुभमन गिल का खेलना मुश्किल, प्लेटलेट्स में नहीं हो रहा सुधार, चेन्नई के अस्पताल में भर्ती