भारत ग्रैंडमास्टर डी गुकेश इस वक्त दुनिया के सबसे कम उम्र में वर्ल्ड चेस चैंपियन बनने की तैयारी में बिजी हैं. वो खिताब के लिए सिंगापुर में डिफेंडिंग चैंपियन चीन के डिंग लिरेन से टकराएंगे. अगर गुकेश डिंग लिरेन को हरा देते हैं तो वो चेस इतिहास के सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चैंपियन बन जाएंगे. गुकेश शतरंज के इतिहास में वर्ल्ड चैंपियन के खिताब के दावेदार बनने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं. उन्होंने 17 साल की उम्र में ये उपलब्धि हासिल की थी और अब उनकी नजर इस दावेदारी को जीत में बदलने की है.
इसके लिए उन्होंने टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जितवाने वाले माइंड गुरु पैडी अप्टन की मदद ली है. इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार अप्टन पिछले चार महीनों से गुकेश के साथ हैं. रिपोर्ट के अनुसार 18 साल के गुकेश ने 25 नवंबर से 13 दिसंबर के बीच 14 गेम वाले मैच में मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन लिरेन को हराने के लिए अपने चारों तरह स्पेशलिस्ट की एक टीम रखी है.
क्रिकेट और हॉकी टीम के साथ भी काम कर चुके हैं अप्टन
अप्टन ने 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम और हाल ही में पेरिस ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के साथ काम किया था. रिपोर्ट के अनुसार गुकेश को अप्टन से संदीप सिंघल ने मिलवाया था, जो पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन विश्वनाथन आनंद के साथ वेस्टब्रिज आनंद शतरंज एकेडमी के सह-संस्थापक हैं. साउथ अफ्रीकी अप्टन को गुकेश की परफॉर्मेंस के अहम पल के लिए तीर को तेज करने में मदद करने के लिए लाया गया है. अप्टन ने कहा-
प्रदर्शन के बड़े मौकों से पहले सब कुछ सही हो सकता है, लेकिन अगर तीर तेज नहीं है, तो यह टारगेट तक नहीं पहुंचेगा.
अप्टन का रोल बड़े मैच के लिए गुकेश की मानसिक स्थिति को इतना मजबूत करना है, जहां वो वर्ल्ड चैंपियनशिप में न तो बहुत अधिक आराम से रहे और न ही बहुत ज्यादा टेंशन में रहे. जबकि डिंग मौजूदा विश्व चैंपियन हैं. हालांकि उनके खिताब को बरकरार रखने की संभावनाओं को कई ग्रैंडमास्टर्स ने कम करके आंका है. मैग्नस कार्लसन ने हाल ही में कहा कि भारत के गुकेश बड़े दावेदार हैं. अप्टन गुकेश की अच्छी नींद में मदद करने पर भी फोकस कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: