Denmark Open : रेड्डी-शेट्टी की जोड़ी का सफर समाप्त, जापान से सेमीफाइनल में मिली करारी हार

Denmark Open : रेड्डी-शेट्टी की जोड़ी का सफर समाप्त, जापान से सेमीफाइनल में मिली करारी हार
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराज शेट्टी

Story Highlights:

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को मिली हार

जापानी जोड़ी से हारे रेड्डी और शेट्टी

भारत के स्टार शटलर सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी डेनमार्क ओपन सुपर 750 के सेमीफाइनल मे हारकर बाहर हो गए. रेड्डी-शेट्टी की जोड़ी को जापान की ताकुरो होकी और युगो कोबायाशी की जोड़ी ने कड़ी टक्कर दी और 23-21, 18-21, 21-16 से हराया. इसके चलते रेड्डी-शेट्टी जहां खिताबी रेस से बाहर हो गए तो जापानी जोड़ी ने इस साल के अपने पहले फाइनल की तरफ कदम बढ़ाया.

पहले गेम में हुई कड़ी टक्कर

वहीं मैच की बात करें तो रेड्डी-शेट्टी की जोड़ी को जापनी जोड़ी ने पहले गेम में ही कड़ी टक्कर दी. 20-20 से पॉइंट्स बराबर होने के बाद रेड्डी-शेट्टी की जोड़ी ने 21-20 पॉइंट्स कर दिए थे, यानि जब ये दोनों पहले गेम में सिर्फ एक अंक के चलते जीत से दूर थे तो जापानी खिलाड़ियों ने दबाव के समय बेहतरीन खेल दिखाकर लगातार तीन अंक लिए और पहले गेम को 23-21 से जीत लिया.

रेड्डी-शेट्टी को नहीं मिला वापसी का मौका

दूसरे गेम में रेड्डी-शेट्टी की जोड़ी ने 4-5 स्कोर होने के बाद लगातार पांच अंक लेकर 8-5 की लीड हासिल की और इसके चलते दोनों खिलाड़ियों ने शानदार वापसी से दूसरे गेम को 21-18 से अपने नाम किया. अब तीसरे गेम में एक बार फिर जापानी खिलाड़ी हावी दिखे और 11-11 से बराबरी होने के बाद बीच में लगातार तीन अंक हासिल किए और भारतीय जोड़ी को वापसी का मौका नहीं दिया, जिससे जापानी जोड़ी ने अंत में 21-16 से तीसरे गेम को अपने नाम करने के साथ फाइनल मे जगह बनाई.

ये भी पढ़ें :-