सात्विक-चिराग Denmark open के सेमीफाइनल में पहुंचे, 65 मिनट तक चले क्‍वार्टर फाइनल में इंडोनेशियाई जोड़ी को हराया

सात्विक-चिराग Denmark open के सेमीफाइनल में पहुंचे, 65 मिनट तक चले क्‍वार्टर फाइनल में इंडोनेशियाई जोड़ी को हराया
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी (बाएं) और चिराग शेट्टी

Story Highlights:

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने 65 मिनट में क्‍वार्टर फाइनल जीता.

लक्ष्‍य सेन का सफर क्‍वार्टर फाइनल में खत्‍म.

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की स्टार  भारतीय जोड़ी ने डेनमार्क ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है,जबकि लक्ष्य सेन का सफर मैंस सिंगल्‍स के क्वार्टर फाइनल में ही खत्‍म हो गया. टूर्नामेंट में छठी वरीयता प्राप्त सात्विक और चिराग की जोड़ी को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए क्‍वार्टर फाइनल में 65 मिनट तक संघर्ष करना पड़ा, जहां भारतीय जोड़ी ने मोहम्मद रियान अर्दियांतो और रहमत हिदायत की गैर-वरीय इंडोनेशियाई जोड़ी को 21-15, 18-21, 21-16 से हराया.

लक्ष्‍य सेन का सफर खत्‍म

इससे पहले दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी और स्थानीय दावेदार एंडर्स एंटोनसेन को हराकर उलटफेर करने वाले लक्ष्य मैंस सिंगल्‍स के क्वार्टर फाइनल मैच में फ्रांस के सातवें वरीय एलेक्स लेनियर से 44 मिनट में 9-21, 14-21 से हार गए और इसी के साथ उनका सफर खत्‍म हो गया.

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने डेनमार्क ओपन के क्‍वार्टर फाइनल में किसे हराया?


सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने डेनमार्क ओपन के क्‍वार्टर फाइनल में मोहम्मद रियान अर्दियांतो और रहमत हिदायत की गैर-वरीय इंडोनेशियाई जोड़ी को 65 मिनट में 21-15, 18-21, 21-16 से हराया.

लक्ष्‍य सेन को क्‍वार्टर फाइनल में किसने हराया?


भारत के स्‍टार सिंगल्‍स के खिलाड़ी लक्ष्‍य सेन को क्‍वार्टर फाइनल में फ्रांस के सातवें वरीय एलेक्स लेनियर ने हराया. भारतीय स्‍टार को 44 मिनट में 9-21, 14-21 से हार मिली.