डोपिंग में फंसी स्टार पहलवान TOPS की अपडेट लिस्ट से बाहर, आठ कंपाउंड तीरंदाजों को कोर ग्रुप मिली जगह

डोपिंग में फंसी स्टार पहलवान TOPS की अपडेट लिस्ट से बाहर, आठ कंपाउंड तीरंदाजों को कोर ग्रुप मिली जगह
पिछले साल हुई एश‍ियन चैंपियनशिप के एक मुकाबले के दौरान रितिका (pc: getty)

Story Highlights:

टॉप्स सूची 179 से घटाकर 94 कर दी गई थी.

कोर ग्रुप के खिलाड़ियों की संख्या अब 118 है.

डोपिंग में फंसी पहलवान रीतिका हुड्डा को खेल मंत्रालय की टारगेट ओलिंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) से बाहर कर दिया गया है, जबकि कंपाउंड तीरंदाज परनीत कौर और अभिषेक वर्मा को कोर समूह में जगह मिल गई है और डेकाथलीट तेजस्विन शंकर को डेवलपमेंटल सूची में शामिल किया गया है.

कोर समूह में सिमरन

विश्व पैरा एथलेटिक्स गोल्ड मेडलिस्ट विजेता फर्राटा धाविका सिमरन को कोर समूह में रखा गया है जिनके गाइड उमर सैफी पिछले साल अक्टूबर में डोप टेस्ट में नाकाम रहे थे. सोर्स ने कहा कि हम आनन फानन में फैसला नहीं लेंगे. वह समूह में है और मिशन ओलिंपिक सेल की अगली बैठक में उस पर चर्चा होगी. सिमरन पेरिस पैरालिंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट है.

आठ कंपाउंड तीरंदाजों कोर समूह में

लॉस एंजिलिस ओलिंपिक में मेडल के सबसे मजबूत दावेदार कंपाउंड तीरंदाजों को ताजा सूची में रखा गया है. तीरंदाजी इन खेलों का हिस्सा होगी. परनीत, अभिषेक और ज्योति सुरेखा समेत आठ कंपाउंड तीरंदाजों को कोर समूह में जगह मिली है जबकि तीन रिकर्व सितारों दीपिका कुमारी, धीरज बोम्मादेवरा और अंकिता भकत को भी इसमें शामिल किया गया है.

सचिन यादव भी शामिल

अदिति गोपीचंद स्वामी, ओजस प्रवीण देवताले, प्रियांश, प्रथमेश जावकर और ऋषभ यादव के नाम भी सूची में शामिल हैं.एथलेटिक्स में भालाफेंक स्टार नीरज चोपड़ा के साथ सचिन यादव को भी जगह मिली है जो पिछले साल विश्व चैम्पियनशिप में चौथे स्थान पर रहे थे. फिटनेस समस्याओं से जूझ रहे चोपड़ा आठवें स्थान पर थे. ट्रैक और फील्ड से स्टीपलचेस खिलाड़ी अविनाश साबले, लंबी कूद के खिलाड़ी एम श्रीशंकर और ऊंची कूद के खिलाड़ी सर्वेश कुशाररे इसमें शामिल हैं.

T20 World Cup से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने ठोका T20 करियर का सबसे तेज शतक