पहली बार नीरज सहित 12 खिलाड़ियों को मिला खेल रत्न अवार्ड, यहां देखें पूरी लिस्ट

पहली बार नीरज सहित 12 खिलाड़ियों को मिला खेल रत्न अवार्ड, यहां देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली। राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में आयोजित कार्यक्रम में पहली बार 12 खिलाड़ियों को देश के सर्वोच्च खेल सम्मान मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया. जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा, महिला क्रिकेटर मिताली राज और पैरालंपिक में इतिहास रचने वाले पैरा एथलीटों सहित पिछले कुछ समय में खेल जगत में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया. ऐसा पहली बार हुआ जब 12 खिलाड़ियों को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवार्ड से समानित किया गया है. जिसमें भारतीय एथलेटिक्स को ओलंपिक इतिहास का पहला स्वर्ण पदक दिलाने वाले नीरज चोपड़ा का नाम भी शामिल है. नीरज ने इसी साल संपन्न हुए टोक्यो ओलंपिक के दौरान भाला फेंक स्पर्धा में भारत को स्वर्ण पदक जिताया था. नीरज के आलावा पांच पैरा एथलीटों के नाम भी खेल रत्न के लिए नामित किए गए थे, जिन्हें भारत के सबसे बड़े खेल पुरस्कार खेल रत्न से सम्मानित किया गया. कोविड-19 महामारी के कारण पिछले साल यह कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित किया गया था लेकिन इस बार इसे हमेशा की तरह राष्ट्रपति भवन में भव्य तरीके से आयोजित किया गया. राष्ट्रीय खेल पुरस्कार पाने वाले सभी खिलाड़ी और उनके कोच सहित सदस्यों के नाम इस प्रकार है :-

12 खिलाड़ियों को मिला खेल रत्न
इन 12 को खिलाड़ियों को टोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में प्रदर्शन के आधार पर दिया गया खेल रत्न. इनके नाम इस प्रकार है- नीरज चोपड़ा (एथलेटिक्स), रवि दहिया (कुश्ती), पीआर श्रीजेश (हॉकी), लवलीना बोर्गोहेन (मुक्केबाजी) , सुनील छेत्री (फुटबॉल), मिताली राज (क्रिकेट), प्रमोद भगत (पैरा एथलीट,, बैडमिंटन), सुमित अंतिल (पैरा एथलीट, एथलेटिक्स), अवनि लेखारा (पैरा एथलीट, शूटिंग), कृष्णा नागर (पैरा एथलीट, बैडमिंटन), मनप्रीत सिंह (हॉकी) और मनीष नरवाल (शूटिंग).


35 अर्जुन अवार्डी में 8 पैरा एथलीटों को मिला अर्जुन अवॉर्ड  
41 साल बाद ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले पुरुष हॉकी टीम के सभी खिलाड़ियों को इस अवॉर्ड से नवाजा गया. इसके अलावा क्रिकेटर शिखर धवन, पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल भी प्रमुख तौर पर शामिल हैं.

इन खिलाड़ियों को मिलाअर्जुन अवार्ड :-  योगेश कथुनिया (पैरा एथलीट, चक्का फेंक), निषाद कुमार (पैरा एथलीट, ऊंची कूद), प्रवीण कुमार (पैरा एथलीट, ऊंची कूद), शरद कुमार (पैरा एथलीट, ऊंची कूद), सुहास एलवाई (पैरा एथलीट, बैडमिंटन), सिंहराज अधाना (पैरा एथलीट, शूटिंग), भाविना पटेल (पैरा एथलीट, टेबल टेनिस), हरविंदर सिंह (पैरा एथलीट, तीरंदाजी), शिखर धवन (क्रिकेटर), अरपिंदर सिंह (एथलेक्टिस), सिमरनजीत कौर (बॉक्सिंग), भवानी देवी (तलवारबाजी), मोनिका (हॉकी), वंदना कटारिया (हॉकी), संदीप नरवाल (कबड्डी), हिमानी परब (मल्‍लखंभ), अभिषेक वर्मा (शूटिंग), अंकिता रैना (टेनिस), दीपक पूनिया (कुश्‍ती), दिलप्रीत सिंह (हॉकी), हरमनप्रीत सिंह (हॉकी), रुपिंदर पाल सिंह (हॉकी), सुरेंद्र कुमार (हॉकी), अमित रोहिदास (हॉकी), बीरेंद्र लाकड़ा (हॉकी), सुमित (हॉकी), नीलाकांता शर्मा (हॉकी), हार्दिक सिंह (हॉकी), विवेक सागर प्रसाद (हॉकी), गुरजंत सिंह (हॉकी), मनदीप सिंह (हॉकी), शमशेर सिंह (हॉकी), ललित कुमार उपाध्‍याय (हॉकी), वरुण कुमार (हॉकी), सिमरनजीत सिंह (हॉकी).

द्रोणाचार्य अवॉर्ड लाइफटाइम कैटेगरी -  टी. पी. ओउसेफ, एथलेटिक्‍स, सरकार तलवार, क्रिकेट , सरपाल सिंह, हॉकी , अशन कुमार, कबड्डी, तपन कुमार, स्विमिंग

 

ध्‍यानचंद अवॉर्ड फॉर लाइफटाइम अचीवमेंट - लेखा के. सी., बॉक्सिंग, अभिजीत कुंटे, शतरंज, दविंदर सिंह गरचा, हॉकी, विकास कुमार, कबड्डी, सज्‍जन सिंह, कुश्‍ती

 

राष्‍ट्रीय खेल प्रोत्‍साहन पुरस्‍कार कैटेगरी- युवा प्रतिभाओं को तलाशना और उन्‍हें प्रोत्‍साहन देना, मानव रचना एजुकेशनल इंस्‍टीट्यूट, कॉरपोरेट सोशल रिस्‍पॉसिंबिलिटी के माध्‍यम से खेलों को बढ़ावा देना, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड

मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्रॉफी- पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़

 

इस कारण पुरस्कारों के वितरण में हुई देरी 
बता दें कि हर साल 29 अगस्त को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद के जन्मदिन के अवसर पर इन पुरस्कारों का वितरण किया जाता रहा है. मगर इस बार 23 जुलाई से आठ अगस्त तक टोक्यो ओलंपिक और उसके बाद 24 अगस्त से 5 सितंबर तक खेले जाने वाले टोक्यो पैरालंपिक खेलों में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को वरीयता देने के लिए इन अवार्ड को देर से आयोजित करने का फैसला पहले ही कर लिया गया था.

 

किसे मिला पहला खेल रत्न 
खेल रत्न पुरस्कार की बात करें तो यह हर साल 29 अगस्त को मेजर ध्यान चंद के जन्मदिन के अवसर पर खिलाड़ियों को दिया जाता है. जिसे हम खेल दिवस के रूप में भी मनाते हैं. इन पुरस्कारों की शुरुआत 30 साल पहले 1991-92 में हुई थी, जब इसे राजीव गांधी खेल रत्न के नाम से जानते थे. फिर इसका नाम हाल ही में बदलकर मेजर ध्यान चंद खेल रत्न किया गया. सबसे पहले खेल रत्न पाने वाले शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद बने थे. उनके बाद लिएंडर पेस, सचिन तेंदुलकर, धनराज पिल्ले, पुल्लेला गोपीचंद, अभिनव बिंद्रा, अंजू बॉबी जॉर्ज, मेरी कॉम और रानी रामपाल समेत 43 खिलाड़ियों को यह पुरस्कार दिया जा चुका है.

कितनी मिलती है रकम 
इस पुरस्कार मे एक पदक, एक प्रशस्ति पत्र और नगद राशि पुरस्कृत व्यक्ति को दिए जाते है. साल 2018 में यह राशी 7.5 लाख रुपये थी. लेकिन अब यह राशि बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दी गयी थी. सम्मानित व्यक्तियों को रेलवे की मुफ्त पास सुविधा प्रदान की जाती है, जिसके तहत मेजर ध्यान चंद खेल रत्न पुरस्कार विजेता राजधानी या शताब्दी गाड़ियों में प्रथम और द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित कोचों में मुफ्त में यात्रा कर सकते हैं.