CWG से टी20 क्रिकेट वर्ल्‍ड कप, फीफा विश्‍व कप से लेकर फॉर्मूला वन तक, साल 2022 के बचे महीनों में ऐसा है खेलों का तड़का

CWG से टी20 क्रिकेट वर्ल्‍ड कप, फीफा विश्‍व कप से लेकर फॉर्मूला वन तक, साल 2022 के बचे महीनों में ऐसा है खेलों का तड़का

कोरोना वायरस महामारी के चलते पूरी दुनिया पर बुरा असर पड़ा. खेल भी इससे अछूते नहीं रहे. सभी तरह के खेल आयोजन इस वायरस की वजह से टालने पड़े. फिर क्या फुटबॉल, टेनिस और क्या एथलेटिक्स. मगर अब हालत सुधर चुके हैं. एक बार फिर से खेलों के मैदान में चहलपहल दिख रही है. जो खेल आयोजन टालने पड़े थे वे फिर से हो रहे हैं. इससे खेलप्रेमियों की बांछे खिली हुई हैं. साल 2022 के पहले पांच महीनों में कई बड़े स्पोर्ट्स इवेंट देखने को मिले हैं. आने वाले सात महीनों में भी ऐसा ही होने वाले हैं और बहुत सारे खेल इवेंट होंगे.

साल के आखिर में जहां फुटबॉल वर्ल्ड कप होना है तो इससे पहले टेनिस के बाकी तीन ग्रैंड स्लैम, गोल्फ के मेजर टूर्नामेंट भी होने हैं. हॉकी और क्रिकेट के वर्ल्ड कप भी देखने को मिलेंगे. ऐसे में सांस लेने की फुरसत भी नहीं मिलेगी. इस साल कॉमनवेल्थ गेम्स भी होने जा रहे हैं. वैसे तो एशियन गेम्स भी होने थे मगर चीन में कोरोना के मामलों ने इन खेलों को टाल दिया. लेकिन फिर भी जून से लेकर दिसंबर 2022 तक खेलों के कई बड़े इवेंट्स देखने को मिलेंगे. तो आगे देखिए कब कौनसा बड़ा खेल इवेंट होने जा रहा है.

टेनिस

यूएस ओपन- 29 अगस्त से 11 सितंबर


क्रिकेट

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप- 16 अक्टूबर से 13 नवंबर


गोल्फ

यूएस ओपन- 16 जून से 19 जून

दी ओपन चैंपियनशिप- 14-17 जुलाई

रायडर कप- 30 सितंबर से 2 अक्टूबर


हॉकी

महिला हॉकी वर्ल्ड कप- 1-17 जुलाई


एथलेटिक्स

वर्ल्ड चैंपियनशिप- 15-24 जुलाई


कॉमनवेल्थ गेम्स

28 जुलाई से 8 अगस्त


रग्बी

रग्बी वर्ल्ड कप सेवंस- 9-11 सितंबर

महिला वर्ल्ड कप- 8 अक्टूबर से 12 नवंबर

वर्ल्ड कप- 15 अक्टूबर से 19 नवंबर


टेबल टेनिस

वर्ल्ड चैंपियनशिप-30 सितंबर से 9 अक्टूबर


फुटबॉल

अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप- 11-30 अक्टूबर

फीफा पुरुष वर्ल्ड कप- 21 नवंबर से 18 दिसंबर


फॉर्मूला-1

अजरबेजान ग्रां प्री- 12 जून

कनाडा ग्रां प्री- 19 जून

ऑस्ट्रिया ग्रां प्री- 10 जुलाई

फ्रेंच ग्रां प्री- 24 जुलाई

हंगरी ग्रां प्री- 31 जुलाई

बेल्जियन ग्रां प्री- 28 अगस्त

नेदरलैंड्स ग्रां प्री- 4 सितंबर

इटेलियन ग्रां प्री- 11 सितंबर

रशियन ग्रां प्री- 25 सितंबर

सिंगापुर ग्रां प्री- 2 अक्टूबर

जापान ग्रां प्री- 9 अक्टूबर

यूएस ग्रां प्री- 23 अक्टूबर

मैक्सिकन ग्रां प्री- 30 अक्टूबर

ब्राजील ग्रां प्री- 13 नवंबर

अबू धाबी ग्रां प्री- 20 नवंबर


बैडमिंटन

वर्ल्ड चैंपियनशिप्स-21-28 अगस्त

वर्ल्ड ट्यूर फाइनल्स- 14 से 18 अक्टूबर