भारत के स्टार ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार का नाम देश के सबसे बड़े खेल अवॉर्ड के लिए भेजा गया है. मेजर ध्यान चंद खेल रत्न अवॉर्ड के लिए दोनों के नाम की सिफारिश की गई है, मगर पेरिस ओलिंपिक में दो मेडल जीतने वाली स्टार निशानेबाज मनु भाकर का नाम इस अवॉर्ड के लिए की गई सिफारिश से गायब है.
हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलिंपिक में लगातार दूसरी बार ब्रॉन्ज मेडल जीता था.वहीं प्रवीण कुमार ने पेरिस पैरालिंपिक में मैंस हाई जम्प टी64 क्लास में एशियन रिकॉर्ड के साथ गोल्ड जीता था. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार हरमनप्रीत और प्रवीण के नाम की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज न्यायमूर्ति वी रामसुब्रमण्यम की अध्यक्षता वाली 12 सदस्यीय सेलेक्शन कमिटी ने की है.
हरमनप्रीत सिंह की उपलब्धि
दुनिया के बेस्ट पेनल्टी कॉर्नर स्पेशलिस्ट में से एक हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में भारतीय हॉकी टीम ने कई कमाल किए हैं. पेरिस ओलिंपिक अलावा भारतीय टीम ने पिछले साल एशियन गेम्स में गोल्ड भी जीता था. वो 2022 में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में सिल्वर,2020 टोक्यो ओलिंपिक में ब्रॉन्ज, 2018 में एशियन गेम्म में ब्रॉन्ज जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा थे.
प्रवीण का कमाल
प्रवीण की बात करें तो वो देश के टॉप पैरा हाई जंपर हैं. पेरिस ओलिंपिक में फाइनल में उन्होंने 2.08 मीटर की जम्प के साथ गोल्ड जीता था. पैरालिंपिक में ये उनका लगातार दूसरा मेडल था. टोक्यो पैरालिंपिक में उन्होंने सिल्वर जीता था.
30 खिलाड़ी अर्जुन अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट
अवॉर्ड कमिटी ने अर्जुन अवॉर्ड के लिए कुल 30 प्लेयर्स के नाम की भी सिफारिश की. जिसमें 17 पैरा एथलीट भी शामिल हैं. पेरिस ओलिंपिक में ब्रॉन्ज जीतने वाले पहलवान अमन सहरावत, निशानेबाज स्वप्निल कुसाले, सरबजोत को भी अर्जुन अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है. इसके अलावा भारतीय मैंस हॉकी टीम की भी अर्जुन अवॉर्ड के लिए सिफारिश की गई है, जिसमें जरमनप्रीत सिंह, संजय राणा, राजकुमार पाल, अभिषेक और सुखजीत सिंह शामिल हैं.
ये भी पढ़ें
- Champions Trophy Schedule 2025: भारत-पाकिस्तान मुकाबले की तारीख तय, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड से इस दिन होगी होगी टीम इंडिया की टक्कर, चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल पर बड़ी अपडेट
- SA vs PAK: साइम अयूब के शतक और बाबर-रिजवान की फिफ्टी के दम पर पाकिस्तान ने रचा इतिहास, तीसरा वनडे जीत साउथ अफ्रीका का उसके घर में किया सूपड़ा साफ
- IND vs AUS: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को फंसाने को चली नई चाल! नेट प्रैक्टिस में धोखा, भारतीय खिलाड़ी हुए नाराज