भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणॉय के मुकाबले में कोर्ट पर अजीब ड्रामा चला. मलेशिया ओपन 2025 में वो कनाडा के ब्रायन यांग के खिलाफ राउंड 32 का मुकाबला खेलने कोर्ट पर उतरे थे, जिसमें वो जीत के काफी करीब पहुंच गए थे, मगर तभी उनके खेल को करीब दो घंटे के लिए रोक दिया गया और जब इसके पीछे की वजह से सामने आई है तो हर कोई हैरान रह गया.आशियाटा एरिना में छत से पानी लीक होने की वजह से उनके मुकबाले को रोक दिया गया.
साल के पहले बड़े बैडमिंटन इवेंट के पहले दिन ही खेल जगत में हड़कंप मच गया, क्योंकि छत से पानी गिरने लगा. प्रणॉय कोर्ट 3 पर यांग का सामना कर रहे थे, जहां पानी के छींटे पड़ने लगे और खेल जारी रखना मुश्किल हो गया. पेरिस ओलिंपिक के बाद वापसी कर रहे प्रणॉय जब करीब 25 मिनट के खेल के बाद मुकाबले में 21-12, 6-3 से आगे चल रहे थे तब छत से बारिश का पानी रिसने लगा और कोर्ट तीन पर खेल रोकना पड़ा.
करीब दो घंटे की देरी के बाद शाम लगभग सवा चार बजे मुकाबला दोबारा शुरू हुआ, लेकिन इसे दोबारा रोकना पड़ा, क्योंकि पानी फिर टपकने लगा. ब्रायन जब दूसरे गेम में 11-9 से आगे थे, तब अधिकारियों ने मुकाबले को स्थगित करने का फैसला किया जो अब बुधवार को 21-12, 9-11 के स्कोर से आगे शुरू होगा. प्रणॉय के साथ मौजूद भारतीय कोच आरएमवी गुरुसाईदत्त ने पीटीआई से कहा-
प्रणॉय का मैच स्थगित कर दिया गया है. वह कल उसी स्कोर से मुकाबले को आगे शुरू करेंगे.
तौलिये से सुखाते नजर आए कोर्ट
प्रणॉय ने कोर्ट के बाएं हिस्से में पानी गिरने के बाद चेयर अंपायर के सामने यह मुद्दा उठाया. आयोजकों ने उस क्षेत्र का निरीक्षण किया जिसके कारण मैच स्थगित कर दिया गया. कोर्ट दो पर भी इसी कारण से मैच रोक दिए गए, जबकि कोर्ट एक पर मुकाबले जारी रहे. अजीबोगरीब दृश्यों में आयोजकों को कोर्ट को सुखाने के लिए सफेद तौलिये का इस्तेमाल करते देखा गया. मलेशिया ओपन एक सुपर 1000 इवेंट है, जो वर्ल्ड टूर फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की दौड़ में सबसे हाईएस्ट लेवल है.
ये भी पढ़ें: