स्टार भारतीय शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश और मौजूदा चैंपियन चीन के डिंग लिरेन के बीच 2024 वर्ल्ड चैंपियनशिप मुकाबला भारत में नहीं खेला जाएगा. दिल्ली और चेन्नई कुल 21 करोड़ रुपये वाले मुकाबले की मेजबानी हासिल करने से चूक गए. भारत के इन दोनों शहरों को पछाड़कर सिंगापुर ने इस मैच की मेजबानी हासिल की. फिडे ने इसकी घोषणा की. यानी गुकेश दिल्ली या चेन्नई में अपने करियर का सबसे बड़ा मुकाबला नहीं खेल पाएंगे. ढाई मिलियन डॉलर यानी करीब 21 करोड़ रुपये इनामी राशि वाला ये मुकाबला 20 नवंबर से 15 दिसंबर के बीच सिंगापुर में खेला जाएगा.
हमने अपनी तरफ से अच्छी कोशिश की थी, लेकिन ये हमारे पक्ष में नहीं रहा. इसकी कोई गारंटी नहीं थी कि हम जीतेंगे. हम प्रतिस्पर्धा को महत्व देते हैं, इसलिए ये ठीक है. इसमें कुछ भी गलत नहीं है. हमें खुशी है कि भारत ने दो बोलियां दी थी.
वहीं फिडे के अध्यक्ष अर्कडी ड्वोरकोविच ने कहना है-
हमें खुशी है कि फिडे के इतिहास में पहली बार सिंगापुर में वर्ल्ड चैंपियनशिप का मैच होगा. मैं अन्य दावेदारों (नई दिल्ली और चेन्नई) को भी धन्यवाद देना चाहूंगा. दोनों शहर शतरंज प्रतियोगिताओं की मेजबानी के समृद्ध इतिहास के साथ फेमस शतरंज केंद्र हैं. हमें विश्वास है कि हम भविष्य में वहां प्रमुख शतरंज प्रतियोगिताएं देखेंगे.
एआईसीएफ के अध्यक्ष नितिन नारंग ने बयान जारी करके कहा-
हम स्वाभाविक रूप से थोड़ा निराश हैं कि हमारी बोली सफल नहीं हुई, हमें अपने प्रस्ताव पर गर्व है. हम अपने खिलाड़ी डी गुकेश के समर्थन करने के लिए उत्सुक हैं, क्योंकि वह ग्लोबल स्तर पर खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहा हैं.
ये भी पढ़ें-