पहले कबूतरों की बीट, अब घोंसला, बीच मैच ऊपर से गिरी गंदगी, इंडिया ओपन में एक बार फिर रोकना पड़ा मुकाबला, Video

पहले कबूतरों की बीट, अब घोंसला, बीच मैच ऊपर से गिरी गंदगी, इंडिया ओपन में एक बार फिर रोकना पड़ा मुकाबला, Video
सेमीफाइनल के दौरान लियू शेंगशु-टैन निंग की चीनी जोड़ी (pc: getty)

Story Highlights:

इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट विवादों में हैं.

बंदर, पक्षियों की बीट के कारण आयोजकों की आलोचना हो रही है.

इंडिया ओपन सुपर 750 विवादों से घिरता ही जा रहा है. बीते दिन भी एक बार फिर खेल को रोकना पड़ा. कभी कबूतरों की बीट तो कभी बंदरों के स्टेडियम में आने से टूर्नामेंट प्रभावित रहा. इस बार चीन की लियू शेंगशु-टैन निंग और साउथ कोरिया की बेक हा ना-ली सो ही के बीच महिला डबल्स सेमीफाइनल के दौरान मुकाबले को रोकना पड़ गया. पहले गेम में जब चीनी जोड़ी 6-3 से आगे थी, तो ऊपर से कोर्ट पर गंदगी गिरी, जिससे अधिकारियों को मैच रोकना पड़ा. खेल रोकने के बाद कोर्ट को साफ किया, जिससे इस इवेंट में अजीब रुकावटों की बढ़ती लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया. 

चिड़ियों की बीट की वजह से भी रुका मुकाबला

इस घटना ने दिल्ली के वेन्यू पर खेलने की स्थितियों को लेकर हो रही आलोचना को और बढ़ा दिया है.  गुरुवार को भारत के एचएस प्रणय और सिंगापुर के लोह कीन यू के बीच प्री-क्वार्टरफाइनल मैच को दो बार रोकना पड़ा था. दरअसल कोर्ट पर चिड़ियों की बीट गिरी थी, जिससे खिलाड़ियों और फैंस दोनों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. एरिना के अंदर चिड़ियों और कबूतरों से जुड़ी बार-बार रुकावटों के कारण BWF वर्ल्ड टूर के प्रमुख इवेंट्स में से एक में वेन्यू की तैयारी और मैच के दिन की स्थितियों को लेकर सवाल उठते रहे हैं. 

साफ-सफाई के बारे में शिकायत

इससे पहले शुक्रवार को डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट ने टूर्नामेंट को लेकर एक बार आलोचना की और एक बार फिर खराब खेलने की स्थितियों पर सवाल उठाया. पिछले साल भी टूर्नामेंट को लेकर चिंता जताने वाली ब्लिचफेल्ट ने पहले एरिना के अंदर साफ-सफाई की समस्याओं के बारे में शिकायत की थी और दावा किया था कि केडी जाधव इंडोर हॉल में ट्रेनिंग एरिया में चिड़ियों की बीट थी. 
उनकी टिप्पणियों के बाद कई खिलाड़ियों ने दिल्ली के वेन्यू की स्थितियों के बारे में बात की है. 

सिंगापुर के लोह कीन यू ने राजधानी में प्रदूषण के गंभीर स्तर को उजागर किया.  पूर्व विश्व चैंपियन ने कहा कि खिलाड़ियों की एनर्जी का लेवल काफी कम हो गया है और उन्होंने कहा कि वह खुद को प्रदूषकों से बचाने के लिए जब भी संभव होता है मास्क पहनते हैं.