कैमरून स्मिथ (Cameron Smith) ने द प्लेयर्स चैंपियनशिप (the Players Championship ) के फाइनल राउंड पर कब्जा कर लिया है. भारत के अनिर्बान लाहिड़ी (Anirban Lahiri) पर स्मिथ का सिर्फ एक शॉट भारी पड़ा जिससे उन्होंने टूर्नामेंट जीत लिया. पीजीए टूर का ये सबसे महंगा टूर्नामेंट है जिसमें विजेता को तकरीबन 27.5 करोड़ रुपए और उप- विजेता को 16.5 करोड़ रुपए मिलते हैं. इसमें कुल 150 करोड़ प्राइज मनी होती है. 'प्लेयर्स चैंपियनशिप' में दूसरे स्थान पर रहने के बाद जब अनिर्बान से पूछा गया कि वह कैसा महसूस कर रहे हैं तो उन्होंने कहा, 'मैं बस बहुत हल्का महसूस कर रहा हूं. पिछले दो साल मैंने बहुत ही खराब खेल दिखाया था. यह टूर्नामेंट मेरे लिए यादगार हो गया है.'
बता दें कि 28 साल के कैमरून स्मिथ ने फाइनल राउंड में अपनी पकड़ मजबूत रखी और 6 अंडर 66 के साथ उनका जीत का टोटल 13 अंडर 275 रहा. इस तरह उन्होंने सीजन का दूसरा खिताब अपने नाम किया जबकि अपने करियर का पांचवां खिताब. लाहिड़ी यहां 69 के साथ करीब थे लेकिन उन्हें दूसरे पायदान के साथ संतुष्ट होना पड़ा. वहीं तीसरे नंबर पर पॉल केसी रहे जिन्होंने बैक टू बैक दो शॉट्स मारे. स्मिथ ने अपनी ओपनिंग 6 होल में से 5 पर कब्जा किया.
बता दें कि 'प्लेयर्स चैंपियनशिप' टूर्नामेंट गोल्फ का पांचवा सबसे बड़ा खिताब कहा जाता है. इसके साथ ही यह सबसे सम्मानित गोल्फ टूर्नामेंट में से एक भी है. टाइगर वुड्स, ग्रेग नॉर्मन जैसे गोल्फ के महान खिलाड़ी इस ट्रॉफी को जीत चुके हैं. इस बार यह खिताब ऑस्ट्रेलिया के कैमरून स्मिथ के नाम दर्ज हुआ.