भारत की 18 साल की तीरंदाज शीतल देवी का वर्ल्‍ड चैंपियनशिप में धमाका, एक ही दिन में गोल्‍ड, सिल्‍वर और ब्रॉन्‍ज मेडल किया अपने नाम

भारत की 18 साल की तीरंदाज शीतल देवी का वर्ल्‍ड चैंपियनशिप में धमाका, एक ही दिन में गोल्‍ड, सिल्‍वर और ब्रॉन्‍ज मेडल किया अपने नाम
शीतल देवी

Story Highlights:

शीतल देवी ने एक ही दिन में गोल्‍ड, सिल्‍वर और ब्रॉन्‍ज मेडल जीता.

वह कंपाउंड व्‍यक्तिगत कैटेगरी में वर्ल्‍ड चैंपियन बनीं.

सैमसन को श्रीलंका के खिलाफ सुपर ओवर में भारत की जीत के बाद मिला बड़ा सम्‍मान

महिला टीम के फाइनल में शीतल ने सरिता के साथ मिलकर तुर्की को कांटे की टक्‍कर दी. मुकाबला बराबरी पर रहा और आखिरी दौर तक स्कोर 132-132 से बराबर रहा. सरिता ने पूरे खेल में लगातार दस अंक बनाए, लेकिन उनका आखिरी तीर 7 अंक से चूक गया, जिससे तुर्की ने 152-149 से जीत हासिल कर गोल्‍ड मेडल जीत लिया. वहीं भारत को सिल्‍वर से संतोष करना पड़ा.

शीतल ने तोमन कुमार के साथ मिक्‍स्‍ड टीम इवेंट में भी अपनी लय बरकरार रखी. ग्रेट ब्रिटेन की जोडी ग्रिनहैम और नाथन मैकक्वीन से कड़ी टक्कर का सामना करते हुए भारतीय जोड़ी ने धैर्य का परिचय देते हुए 37-34 की शुरुआती बढ़त हासिल की और इसे कायम रखते हुए 152-149 से जीत हासिल कर ब्रॉन्‍ज जीता.

भारतीय मैंस टीम का प्रदर्शन

अन्य परिणामों में राकेश कुमार और तोमन कुमार डबल्‍स में फ्लॉप रहे. मैंस कंपाउंड टीम इवेंट के क्वार्टर फाइनल में उनका सफर खत्‍म हो गया. उनका अभियान कनाडा से 150-152 की मामूली हार के साथ समाप्त हुआ. वहीं डब्ल्यू1 और रिकर्व में भी भारत के हाथ निराशा लगी.  भारत एक बार फिर मेडल से चूक गया. लगातार दूसरे सीजन इन कैटेगरी में भारतीय खिलाड़ी पोडियम पर नहीं पहुंच पाए. हरविंदर सिंह के हटने के बाद मैंस रिकर्व टीम ने प्रतिस्पर्धा नहीं की, जबकि महिला टीम कोरिया से हारकर क्वार्टर फाइनल में बाहर हो गई.