भारतीय खिलाड़ी की बर्थडे के पांच दिन बाद मौत, फोन ना उठाने पर दोस्‍तो को तोड़ना पड़ा दरवाजा, अंदर का नजारा देख हर किसी के उड़ गए होश

भारतीय खिलाड़ी की बर्थडे के पांच दिन बाद मौत, फोन ना उठाने पर दोस्‍तो को तोड़ना पड़ा दरवाजा, अंदर का नजारा देख हर किसी के उड़ गए होश
भारतीय खिलाड़ी की मौत (सांकेतिक तस्वीर)

Highlights:

घर के अंदर भारतीय खिलाड़ी का शव मिला

दरवाजा ना खुलने पर दोस्‍त को दरवाजा तोड़ना पड़ा था

भारत के जिस खिलाड़ी को पोडियम पर देखे जाने की उम्‍मीद की जा रही थी, जिससे मेडल की उम्‍मीद की जा रही थी, उसने दुनिया को अलविदा कह दिया था. भारत का उभरता शॉट पुट खिलाड़ी अपने 20वें जन्‍मदिन के पांच दिन बाद अपने घर में मृत पाया गया.  मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में उनके अपार्टमेंट में उनका शव मिला. युवा खिलाड़ी के निधन से  हर कोई सदमे मे है. 

पुलिस ने इस मृत खिलाड़ी की पहचान सिंगरौली (भोपाल से 700 किलोमीटर दूर) के मूल निवासी अमित वर्मा के रूप में की, जिसने टीटी नगर स्टेडियम में ट्र्रेनिंग की थी और नेशनल टूर्नामेंट में शॉट-पुट में हिस्‍सा लिया था. वो स्टेडियम से करीब 2 किलोमीटर दूर सरस्वती नगर में किराए के मकान में रहते थे. 

दोस्‍त ने तोड़ा दरवाजा


पुलिस के अनुसार अमित ने एक दोस्‍त आदेश सिंह ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर करीब पौने दो बजे अमित ने उन्‍हें फोन किया था और घर आने के लिए कहा था. अमित ने कहा था कि वो बाहर खाना खाने जाएंगे. जब कुछ देर बाद वो घर पहुंचे तो उन्‍हें गेट अंदर से बंद मिला. दरवाजा काफी खटखटाने और कॉल करने पर भी अंदर से कोई जवाब नहीं मिला, जिसके बाद आदेश को चिंता होने लगी और परेशान होकर अमित के रूममेट से कॉन्‍टेक्‍ट किया, जो उस समय बाहर था.

आदेश ने इसके बाद पड़ोसियों की मदद से दरवाजे को तोड़ा और फिर अंदर का नजारा देखकर तो सबके होश उड़ गए. अंदर युवा खिलाड़ी ट्रॉली बैग से टिककर बैठा हुआ पाया और तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस को घर में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. अमित की मौत कैसे हुई, इसका कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगा. पुलिस के अनुसार अमित टीटी नगर स्टेडियम में ट्रेनिंग के लिए पिछले एक साल से भोपाल में रह रहे थे.  

ये भी पढ़ें