भारत के जिस खिलाड़ी को पोडियम पर देखे जाने की उम्मीद की जा रही थी, जिससे मेडल की उम्मीद की जा रही थी, उसने दुनिया को अलविदा कह दिया था. भारत का उभरता शॉट पुट खिलाड़ी अपने 20वें जन्मदिन के पांच दिन बाद अपने घर में मृत पाया गया. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में उनके अपार्टमेंट में उनका शव मिला. युवा खिलाड़ी के निधन से हर कोई सदमे मे है.
पुलिस ने इस मृत खिलाड़ी की पहचान सिंगरौली (भोपाल से 700 किलोमीटर दूर) के मूल निवासी अमित वर्मा के रूप में की, जिसने टीटी नगर स्टेडियम में ट्र्रेनिंग की थी और नेशनल टूर्नामेंट में शॉट-पुट में हिस्सा लिया था. वो स्टेडियम से करीब 2 किलोमीटर दूर सरस्वती नगर में किराए के मकान में रहते थे.
दोस्त ने तोड़ा दरवाजा
पुलिस के अनुसार अमित ने एक दोस्त आदेश सिंह ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर करीब पौने दो बजे अमित ने उन्हें फोन किया था और घर आने के लिए कहा था. अमित ने कहा था कि वो बाहर खाना खाने जाएंगे. जब कुछ देर बाद वो घर पहुंचे तो उन्हें गेट अंदर से बंद मिला. दरवाजा काफी खटखटाने और कॉल करने पर भी अंदर से कोई जवाब नहीं मिला, जिसके बाद आदेश को चिंता होने लगी और परेशान होकर अमित के रूममेट से कॉन्टेक्ट किया, जो उस समय बाहर था.
आदेश ने इसके बाद पड़ोसियों की मदद से दरवाजे को तोड़ा और फिर अंदर का नजारा देखकर तो सबके होश उड़ गए. अंदर युवा खिलाड़ी ट्रॉली बैग से टिककर बैठा हुआ पाया और तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस को घर में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. अमित की मौत कैसे हुई, इसका कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगा. पुलिस के अनुसार अमित टीटी नगर स्टेडियम में ट्रेनिंग के लिए पिछले एक साल से भोपाल में रह रहे थे.
ये भी पढ़ें
- विराट कोहली का एयरपोर्ट पर मूड हुआ खराब, पहले बच्चों को लेकर की रिक्वेस्ट, फिर आया गुस्सा, कहा- यहां से..., Video
- AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया की वनडे क्रिकेट में पहली बार ऐसी दुर्गति, पाकिस्तानी बॉलर्स ने निकाली हेकड़ी तो बना दिया अनचाहा रिकॉर्ड
- सुनील गावस्कर के रोहित शर्मा से कप्तानी छीनने के बयान पर रितिका सजदेह ने दिया अनोखा रिएक्शन, एरोन फिंच वाले कमेंट से साधा निशाना