मैच के दौरान भारतीय ख‍िलाड़ी को लगी गंभीर चोट, अस्पताल में भर्ती, पिता ने मदद के लिए लगाई गुहार

मैच के दौरान भारतीय ख‍िलाड़ी को लगी गंभीर चोट, अस्पताल में भर्ती, पिता ने मदद के लिए लगाई गुहार
तनु चन्द्रा अस्पताल में भर्ती (PC: X)

Story Highlights:

तनु चन्द्रा अस्पताल में भर्ती

पिता ने सरकार से मदद की अपील की.

भारतीय बैडमिंटन ख‍िलाड़ी छत्तीसगढ़ की तनु चन्द्रा के दौरान गंभीर रूप से चोटिल हो गई, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज जारी है और तनु चन्द्रा की पैर का सर्जरी होगी. तनु के पिता ने उनके इलाज में मदद के लिए सरकार से गुहार लगाई है. दरअसल इलाज के लिए काफी बजट लग रहा है. अब तक साढ़े तीन लाख रुपए खर्च हो चुके हैं, जो परिवार के लिए काफी ज्यादा बजट है. उनके पिता ने इलाज के लिए राज्य सरकार से मदद करने की गुहार लगाई है.

क्रिकेटर बनाना चाहते थे पिता

तनु चंद्रा के पिता ने बताया कि वह अपनी बेटी और बेटे बाबा प्रदीप चंद्रा को क्रिकेटर बनाना चाहते थे, मगर बेटी की क्रिकेट में कोई रुचि नहीं थी. इस पर पिता निराश जरूर हुए, लेकिन अपने बच्‍चों को कुछ बनाने की ठानी. तनु ने मात्र चार साल की उम्र में ही बैडमिंटन खेलना शुरू कर दिया था. वह पिता के साथ घर पर ही मस्‍ती के साथ बैडमिंटन खेलती थी.

बैडमिंटन में रुचि

यहीं से पिता को लगा कि अब तनु को बैडमिंटन में रुचि है, इसी में आगे बढ़ाया जाए. इसके लिए वे एक इवेंट में भी शामिल होने गए. जहां बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ छत्‍तीसगढ़ के जिला सचिव ब्रजेश अग्रवाल ने तनु का खेल देखा. उस समय तनु महज 9 साल की थी. उन्‍होंने तनु को बड़ा प्‍लेटफॉर्म उपलब्‍ध कराने के लिए उनके पिता को कहा था और यहीं से तनु का सफर भी शुरू हुआ.