बड़ी खबर: भारतीय निशानेबाज के साथ बड़ा हादसा, ट्रेनिंग के दौरान फटा पिस्‍टल सिलेंडर, अंगूठा गंवाया

बड़ी खबर: भारतीय निशानेबाज के साथ बड़ा हादसा, ट्रेनिंग के दौरान फटा पिस्‍टल सिलेंडर, अंगूठा गंवाया
निशानेबाज पुष्‍पेन्‍द्र कुमार के हाथ में 10 मीटर एयर पिस्‍टल सिलेंडर फट गया

Story Highlights:

भारतीय निशानेबाज के साथ बड़ा हादसा

एयर पिस्‍टल सिलेंडर फटा

कंप्रेस्ड एयर भरते वक्‍त हादसा

भारतीय निशानेबाज के साथ ट्रेनिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया है. नेशनल चैंपियनशिप की तैयारी के दौरान निशानेबाज पुष्‍पेन्‍द्र कुमार के हाथ में 10 मीटर एयर पिस्‍टल सिलेंडर फट गया. इस हादसे में उन्‍होंने अपने बाएं हाथ का अंगूठा गंवा दिया है. वो करणी सिंह रेंज में ट्रेनिंग कर रहे थे. इस हादसे से हर कोई सदमे में हैं.  

सिलेंडर फटने से पुष्‍पेंद्र के बाएं हाथ का अंगूठा पूरी तरह से डैमेज हो गया, जिसके बाद उन्‍हें तुरंत अस्‍पताल में भर्ती कराया गया. वो इंडियन आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती हैं. पीटीआई को एक नेशनल कोच ने बताया कि पुष्‍पेंद्र जब मेन सिलेंडर से पिस्‍टल सिलेंडर में कंप्रेस्ड एयर भर रहे थे, तब उस हादसा हुआ. 

ट्रिगर दबाते निकलती है कंप्रेस्ड गैस

दरअसल एयर पिस्टल और एयर राइफल में बैरल के ठीक नीचे एक गैस सिलेंडर लगा होता है. जब शूटर ट्रिगर दबाता है, तो सिलेंडर में कंप्रेस्ड गैस निकलती है, जो एयर गन के अंदर हैमर से टकराती है, जिससे गोली बाहर निकल जाती है. एयर पिस्‍टल सिलेंडर को एक निश्चित संख्‍या के शॉट्स के बाद कंप्रेसर या पोर्टेबल सिलेंडर की मदद से भरना  होता है.