वर्ल्‍ड कप खेलने भारत आएगी ओमान की यंग टीम, टूर्नामेंट में पाकिस्‍तान को किया रिप्‍लेस

वर्ल्‍ड कप खेलने भारत आएगी ओमान की यंग टीम, टूर्नामेंट में पाकिस्‍तान को किया रिप्‍लेस
ओमान जूनियर हॉकी टीम

Story Highlights:

पाकिस्‍तान जूनियर वर्ल्‍ड कप से हट गया था.

पाकिस्‍तान की जगह ओमान को वर्ल्‍ड कप में जगह मिली.

भारत में अगले महीने खेलने जाने वाले मैंस जूनियर वर्ल्‍ड कप 2025 में ओमान ने पाकिस्‍तान को रिप्‍लेस कर लिया है. इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन (FIH) ने इसकी पुष्टि कर दी है. दरअसल पाकिस्‍तान ने उसने 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक चेन्नई और मदुरै में होने वाले इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया. 

पहली बार 24 टीमें


ओमान जूनियर विश्व कप के लिए क्वालीफाइंग टूर्नामेंट जूनियर एशिया कप 2024 में अगली टॉप रैंकिंग वाली टीम के रूप में शामिल हुआ है. एफआईएच ने कहा कि पहली बार एफआईएच हॉकी जूनियर विश्व कप 2025 महिला और पुरुष में 24-24 टीम शामिल होंगी जिससे एफआईएच प्रतियोगिताओं तक पहुंच बढ़ेगी.

एशिया कप के बाद वर्ल्‍ड कप

पाकिस्तान को भारत, चिली और स्विट्जरलैंड के साथ ग्रुप बी में रखा गया था. इस साल 29 अगस्त से सात सितंबर तक बिहार के राजगीर में आयोजित पुरुष एशिया कप के बाद यह भारत में दूसरी प्रतियोगिता है जिससे पाकिस्तान ने नाम वापस ले लिया है.

पाकिस्‍तान को लेकर भारत सख्‍त

पहलगाम आतंकवादी हमले और उसके बाद भारत के चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद से भारत-पाकिस्‍तान के बीच रिश्‍ते और भी ज्‍यादा खराब हो गए हैं.भारत ने पाकिस्‍तान से बाइलेटरल इवेंट्स भी ना खेलने का फैसला लिया. हाल में एशिया कप के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपने पाकिस्तानी कप्‍तान सलमान अली आगा से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था. 
 

पंत ने क्रिकेट में वापसी पर क्‍यों पहनी कोहली की 18 नंबर की टेस्‍ट जर्सी?