Japan Open 2023: लक्ष्य सेन जापान ओपन के सेमीफाइनल में हारे, इंडोनेशियाई खिलाड़ी ने दी शिकस्त

Japan Open 2023: लक्ष्य सेन जापान ओपन के सेमीफाइनल में हारे, इंडोनेशियाई खिलाड़ी ने दी शिकस्त

भारत के युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) इंडोनेशिया के पांचवीं वरीयता प्राप्त जॉनाथन क्रिस्टी से सेमीफाइनल में तीन गेम तक चले संघर्षपूर्ण मैच में हार कर जापान ओपन (Japan Open 2023) सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गए. विश्व चैंपियनशिप 2021 के कांस्य पदक विजेता और विश्व में 13वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य ने पहला गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी की और अपने प्रतिद्वंदवी को दबाव में रखा लेकिन आखिर में वह विश्व में नौवें नंबर के खिलाड़ी और एशियाई खेलों के चैंपियन क्रिस्टी से 15-2, 21-13, 16-21 से हार गए. यह मैच एक घंटे और छह मिनट तक चला.

अल्मोड़ा के रहने वाले 21 साल के सेन के बाहर होने से भारत की जापान ओपन में चुनौती भी समाप्त हो गई. सेन ने इस महीने के शुरू में कनाडा ओपन सुपर 500 का खिताब जीता था. इस मैच से पहले इन दोनों का आपस में रिकॉर्ड 1-1 से बराबर था. सेन को कोर्ट पर अपनी गति के लिए जाना जाता है जबकि क्रिस्टी के शॉट दमदार होते हैं. इन दोनों खिलाड़ियों ने इस रोमांचक मुकाबले में अपने कौशल का खुलकर प्रदर्शन किया.

इंडोनेशिया के खिलाड़ी ने हालांकि शुरू में गलतियां की जिनका फायदा उठाकर सेन ने 7-4 से बढ़त हासिल कर ली. भारत के खिलाड़ी ने इसके बाद कुछ गलतियां की जिससे क्रिस्टी ने स्कोर बराबर कर दिया. सेन ने दो करारे स्मैश लगाकर इंटरवल तक दो अंक की बढ़त हासिल कर ली. क्रिस्टी ने हालांकि इसके बाद अच्छा खेल दिखाया तथा 32 शॉट की रैली जीतकर 15-12 से बढ़त हासिल कर ली. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और पहला गेम अपने नाम किया.

 

निर्णायक गेम में भी दोनों खिलाड़ियों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला लेकिन वह क्रिस्टी थे जिन्होंने खेल पर नियंत्रण रखा और 9-6 से शुरुआती बढ़त बनाई. इंडोनेशिया का खिलाड़ी दो शानदार रिटर्न के दम पर इंटरवल तक चार अंक आगे था. सेन ने इसके बाद अपना सब कुछ झोंक दिया तथा एक समय स्कोर 13-17 था. क्रिस्टी ने सटीक स्मैश से स्कोर 19-15 किया तथा इसके बाद पांच मैच प्वाइंट हासिल किए. सेन ने एक मैच प्वाइंट बचाया लेकिन इसके बाद उनका शॉट नेट पर टकरा गया जिससे क्रिस्टी फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे.
 

ये भी पढ़ें

चीन ने अरुणाचल प्रदेश के 3 खिलाड़ियों को दिया स्टेपल्ड वीजा, भारत ने वुशु टीम को यूनिवर्सिटी गेम्स में जाने से रोका
Ashes 2023: 41 साल का खिलाड़ी, 4 टेस्ट में महज 5 विकेट फिर भी संन्यास से इनकार, कहा- मैंने खराब बॉलिंग नहीं की