Macau Open 2024 :भारत के स्टार शटलर किदांबी श्रीकांत ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

Macau Open 2024 :भारत के स्टार शटलर किदांबी श्रीकांत ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह
Srikanth Kidambi

Highlights:

Macau Open 2024 : किदांबी श्रीकांत ने क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह

Macau Open 2024 : त्रीशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी भी जीती

Macau Open 2024 : भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने बृहस्पतिवार को हमवतन आयुष शेट्टी को सीधे गेम में हराकर मकाऊ ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. मई में लगी चोट से उबरने के बाद पहली प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे छठे वरीय श्रीकांत ने 2023 ओडिशा मास्टर्स के उप विजेता आयुष को 21-13, 21-18 से हराया. वह अब पुरुष एकल में एकमात्र भारतीय खिलाड़ी बचे हैं.


विश्व चैंपियनशिप 2021 के रजत पदक विजेता श्रीकांत अगले दौर में हांगकांग के दूसरे वरीय एनजी का लोंग एंगस से भिड़ेंगे जिनके खिलाफ पिछले आठ मैच में उन्होंने चार जीत दर्ज की जबकि चार बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

जॉली और गोपीचंद की जोड़ी जीती 

महिला युगल में त्रीशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी भी क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रही. इस भारतीय जोड़ी ने लिन चीह चुन और टेंग चुन सुन की चीनी ताइपे की जोड़ी को सिर्फ 38 मिनट में 22-20, 21-11 से शिकस्त दी.

महिला एकल में दुनिया की पूर्व नंबर एक जूनियर खिलाड़ी तस्नीम मीर को चौथी वरीय और 2022 विश्व जूनियर चैंपियन जापान की तोमोका मियाजाकी के खिलाफ कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद तीन गेम में 17-21, 21-13, 10-21 से हार का सामना करना पड़ा.

रेड्डी और सिक्की की जोड़ी को मिली हार 


मिक्स्ड डबल्स में बी सुमित रेड्डी और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी को दूसरे दौर में वोंग टिएन सी और लिन च्यु सिएन की मलेशिया की जोड़ी के खिलाफ 17-21, 14-21 से हार झेलनी पड़ी.

(इनपुट -भाषा)