मलेशिया की 64वें रैंक की किसोना ने साइना नेहवाल को किया स्विस ओपन से बाहर, सिंधू- श्रीकांत से उम्मीदें कायम

मलेशिया की 64वें रैंक की किसोना ने साइना नेहवाल को किया स्विस ओपन से बाहर, सिंधू- श्रीकांत से उम्मीदें कायम

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल (Saina Nehwal) शुरुआती बढ़त के बावजूद यहां महिला एकल के दूसरे दौर में मलेशिया की किसोना सेल्वादुरे से हारकर स्विस ओपन (Swiss Open) से बाहर हो गईं. विश्व रैंकिंग में 23वें नंबर की भारतीय खिलाड़ी ने पहला गेम जीता लेकिन वह अपनी लय बरकरार नहीं रख पायी और गुरुवार की रात को खेले गये इस मैच में 64वीं रैंकिंग की अपनी प्रतिद्वंद्वी से 21-17, 13-21, 13-21 से हार गई. इससे पहले दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू और विश्व चैंपियनशिप के रजत विजेता किदांबी श्रीकांत सहित चार भारतीय खिलाड़ियों ने अपने अपने वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी.

विश्व चैंपियनशिप रजत पदक विजेता किदाम्बी श्रीकांत (Kidambi Srikanth) ने गुरूवार को स्विस ओपन (Swiss Open) सुपर 300 टूर्नामेंट में फ्रांस के क्रिस्टो पोपोव की चुनौती से पार पाते हुए पुरूष सिंगल्स क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया. दुनिया के 12वें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत ने एक घंटा 13 मिनट तक चले दूसरे दौर के मुकाबले में 60वी रैंकिंग के खिलाड़ी पोपोव पर 13-21, 25-23, 21-11 से जीत दर्ज की. सातवें वरीय भारतीय का सामना अब दूसरे वरीय एंडर्स एंटोनसेन से होगा.

राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व स्वर्ण पदक विजेता पारूपल्ली कश्यप ने ओलंपिक चैंपियन विक्टर एक्सेलसेन के वॉकओवर देने से क्वार्टफाइनल में जगह बनाई. सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की तीसरी वरीय जोड़ी को हालांकि पुरूष डबल्स में प्रमुद्या कुसुमावर्दना और येरेमिना एरिच योचे याकोब रम्बिटान की इंडोनेशियाई जोड़ी से 19-21 20-22 से हार का सामना करना पड़ा.