भारत की स्टार निशानेबाज मनु भाकर पर दुखों का पहाड़ गया है. दो दिन पहले ही ओलिंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से खेल रत्न अवॉर्ड मिला था और अब उन्हें बुरी खबर मिली. पेरिस ओलिंपिक में दो मेडल जीतने वाले मनु ने सड़क हादसे में अपनों को खो दिया है. एक्सीडेंट हरियाणा के महेंद्रगढ़ बाइपास रोड पर हुआ. जहां स्कूटी और कार की एक भयानक टक्कर हुई, जिसमें मनु ने अपने दिल के करीब दो लोगों को खो दिया. सड़के हादसे में मनु की नानी और मामा की मौत हो गई है.
हमें सूचना मिली की महेंद्रगढ़ बाइपास पर कार और स्कूटी का एक्सीडेंट हो गया. मौके पर आकर जांच की गई. जिसके बाद पाया कि स्कूटी चालक और उनकी मां की मौके पर ही मौत हो गई. उन्हें चरखी दादरी भिजवाया गया. कार्रवाई जारी है. गाड़ी चालक मौके पर नहीं मिला.
मनु भाकर को 17 जनवरी को नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड सेरेमनी में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मेजर ध्यानचंद खेलरत्न सम्मान से सम्मानित किया था. उन्होंने पेरिस ओलिंपिक में दो मेडल जीतने का कमाल किया था. उन्होंने विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल और 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. वो ओलिंपिक के सिंगल एडिशन में दो मेडल जीतने वाली आजादी के बाद भारत की पहली एथलीट हैं.
ये भी पढ़ें :-