Ravindra Jadeja : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए वनडे टीम इंडिया में जगह बनाने वाले रवींद्र जडेजा ने मैदान में कदम रख दिया है. ऑस्ट्रेलियाई दौरे से लौटने के बाद जडेजा ने रणजी ट्रॉफी में खेलने का फैसला किया और वह सौराष्ट्र के मैदान में प्रैक्टिस करने आए, जिसकी जानकारी सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जयदेव शाह ने दी.
ऋषभ पंत वाली टीम से होगा मुकाबला
रवींद्र जडेजा ने जहां रणजी ट्रॉफी के दूसरे लेग के लिए तैयारी शुरू कर दी है. वहीं टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी दिल्ली की टीम से खेलते नजर आएंगे. दिल्ली और सौराष्ट्र के बीच रणजी ट्रॉफी सीजन के दूसरे लेग का मुकाबला राजकोट के मैदान में 23 जनवरी से शुरू होगा. इस मैच में दोनों ही खिलाड़ियों और फैंस की नजरें होंगी.
रोहित शर्मा की भी रणजी में वापसी
वहीं जडेजा और पंत के अलावा टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी रणजी ट्रॉफी में उतरने का मन बना लिया है. वह घरेलू क्रिकेट खेलकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी फॉर्म हासिल करना चाहेंगे. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी मुंबई की टीम से 23 जनवरी को रणजी ट्रॉफी मैच खेलें उतरेंगे. जिससे वह साल 2015 के बाद पहली बार भारत के घरेलू क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी का कोई मुकाबला खेलते हुए नजर आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें :-