Asia Cup 2025: एड्रियन ले रॉक्स ने टीम इंडिया के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच के रूप में अपनी दूसरी पारी शुरू कर दी है. ले रॉक्स ने ब्रोंको टेस्ट की शुरुआत करके भारतीय खिलाड़ियों पर अपनी छाप छोड़नी शुरू कर दी है. ब्रोंको टेस्ट एक शटल रन है, जो स्टेमिना और गति की जांच के लिए डिज़ाइन किया गया है. शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, जितेश शर्मा सहित अन्य भारतीय खिलाड़ियों ने यूएई में यह टेस्ट दिया, जहां अभी एशिया कप 2025 खेला जा रहा है.
आज हमने जो रन किया है, वह ब्रोंको रन है. यह कोई नया रन या नया माप नहीं है. यह कई सालों से कई खेलों में मौजूद हैं और यह बस एक ऐसी चीज है, जिसे हमने हाल में टीम में शामिल किया है.
उन्होंने आगे कहा-
इसके पीछे दो वजह है. एक तो हम इसे एक ट्रेनिंग के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं और दूसरा, हम इसे मेजरमेंट के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते है. इससे हमें खिलाड़ियों की एरोबिक फिटनेस का अच्छा अंदाजा मिलता है और यह भी कि क्या हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.
ले रॉक्स का कहना है कि ब्रोंको टेस्ट कहीं भी किया जा सकता है और इससे खिलाड़ी अपनी फिटनेस का आंकलन कर सकते हैं. उन्होंने कहा-