शर्मनाक! नेशनल बॉक्स‍िंग चैंपियनश‍िप का बना मजाक, तैयारी देख मुक्केबाजों के उड़े होश, रिंग तक नहीं बने

शर्मनाक! नेशनल बॉक्स‍िंग चैंपियनश‍िप का बना मजाक, तैयारी देख मुक्केबाजों के उड़े होश, रिंग तक नहीं बने
मीनाक्षी हुड्डा काफी इंतजार करने के बाद स्टेडियम से चली गई (pc: Boxing federation of India instagram)

Story Highlights:

नेशनल बॉक्स‍िंग चैंपियनश‍िप में पहले दिन 80 मुकाबले होने थे.

टूर्नामेंट के लिए तीन रिंग तैयार होने थे.

National Boxing Championships: नेशनल सीनियर बॉक्स‍िंग चैंपियनशिप का मजाक बन गया है. टूर्नामेंट के पहले दिन रविवार को तैयारियां देख मुक्केबाजों के होश तक उड़ गए. मुक्केबाजों को घंटों तक बेसब्री से इंतजार करना पड़ा. लॉजिस्टिक्स (प्रतियोगिता के लिए जरूरी सामान) संबंधी दिक्कतों के कारण चैंपियनशिप चार घंटे देरी से शुरू हुई. पहली बार एक साथ हो रही पुरुष और महिला नेशनल चैंपियनशिप गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में दोपहर दो बजे शुरू होनी थी, मगर पहला दिन मुक्केबाजों के लिए इंतजार में ही बीत गया.

लॉजिस्टिक्स समस्याओं के कारण देरी

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के महासचिव प्रमोद कुमार ने पीटीआई को बताया कि देरी कुछ लॉजिस्टिक्स समस्याओं के कारण हुई. बीएफआई ने लॉजिस्टिक्स परेशानियों को देरी का कारण बताया तो वहीं मामले से जुड़े सूत्रों ने कहा कि यह भुगतान संबंधी समस्याओं के कारण हुई थी. सोर्स का कहना है कि विक्रेता को भुगतान नहीं किया गया था. भुगतान मिलने के बाद ही काम शुरू हुआ. टूर्नामेंट के लिए कोई प्रायोजक भी नहीं था.

स्टेडियम से चली गई वर्ल्ड चैंपियन

महिला वर्ग के शुरुआती मुकाबले में भिड़ने वाली 48 किग्रा की मौजूदा विश्व चैंपियन मीनाक्षी हुड्डा दोपहर बाद हॉल के अंदर योगा मैट पर बैठी नजर आईं. हालांकि आयोजकों की ओर से कोई सूचना नहीं मिलने पर वह आखिरकार शाम सात बजे स्टेडियम से चली गईं. कई अन्य मुक्केबाजों भी हॉल में इधर-उधर घूमते रहे, क्योंकि कोई घोषणा नहीं हुई थी.

जो रूट की बदौलत इंग्लैंड ने ठोके 384 तो जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट गंवा बना