नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो के लिए सचिन तेंदुलकर और ब्रेट ली का लिया नाम, दिग्गज क्रिकेटर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरी कोहनी...

नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो के लिए सचिन तेंदुलकर और ब्रेट ली का लिया नाम, दिग्गज क्रिकेटर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरी कोहनी...
नीरज चोपड़ा और सचिन तेंदुलकर

Story Highlights:

नीरज ने कहा कि मैं सचिन का सुपरपावर लेना चाहूंगा

नीरज ने इस दौरान ब्रेट ली और बुमराह का भी नाम लिया

भारत के भालाफेंक स्टार नीरज चोपड़ा ने कहा कि वह चुनौतियों का सामना ठंडे दिमाग से करने के लिए महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर जैसी ‘सुपरपावर’ पाना चाहते हैं . दो बार के ओलिंपिक पदक विजेता 27 साल के चोपड़ा ने यह भी कहा कि जब उनके दिग्गज कोच जान जेलेंजी ने उन्हें भाला फेंकने से पहले 18 साल के युवक की तरह किसी तनाव के बिना दौड़ने की सलाह दी थी . उन्होंने कहा कि अब तक मैदान से भीतर और बाहर उन्हें सर्वश्रेष्ठ सलाह चेक कोच जेलेंजी से मिली है जिनके नाम 98 . 48 मीटर का भालाफेंक का विश्व रिकॉर्ड है .

यह पूछने पर कि वह किस क्रिकेटर की सुपरपावर भालाफेंक में उतारना चाहेंगे , चोपड़ा ने कहा ,‘‘सचिन तेंदुलकर . उन्होंने इतने साल तक इतने शानदार तरीके से देश का प्रतिनिधित्व किया . इतने महान गेंदबाजों की चुनौतियों का सामना करके भी शानदार प्रदर्शन किया .’’उन्होंने कहा ,‘‘ मैं वही सुपरपावर लेना चाहूंगा और वैसे ही खेलना चाहूंगा . इससे मुझे शांत रहकर चुनौतियों का सामना करने में मदद मिलेगी .’’

बेंगलुरू में पांच जुलाई को एनसी क्लासिक की मेजबानी कर रहे चोपड़ा ने मई में दोहा डायमंड लीग में 90 मीटर की बाधा पार की . उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी का हेलिकॉप्टर शॉट ताकत और तकनीक के मामले में भालाफेंक की तरह है .

ब्रेट ली का भी लिया नाम

यह पूछने पर कि कौन सा क्रिकेटर भालाफेंक सकता है, चोपड़ा ने कहा,‘‘मैने सुना है कि ब्रेट ली भालाफेंक खिलाड़ी थे . मुझे लगता है कि वह भालाफेंक सकते थे, खासकर अपने कैरियर के चरम पर .’’ उन्होंने कहा ,’’ मैं जसप्रीत बुमराह को भी आजमाना चाहूंगा और उम्मीद है कि वह मुझे गेंदबाजी सिखाएंगे . गेंदबाजी और भालाफेंक दोनों में थ्रो है लेकिन अलग है . मैं बुमराह से सीखना चाहूंगा .’’